कब्रिसतान की जमीन पर निर्माण रोकने वालों के खिलाफ एसडीएम के पास हुई शिकायत दर्ज

Complaint filed with SDM

Complaint filed with SDM

मोहाली। Complaint filed with SDM: स्वराज नगर खरड़ में कबरिस्तान की जमीन बक्फ बोर्ड(Bkf Board) द्वारा लीज पर देने के बाद से मुद्दा गरमा गया है। बक्फ बोर्ड(Bkf Board) ने कब्रिस्तान की यह जमीन तीन साल के लिये जिस व्यक्ति को लीज(Lease) पर दी है, उस व्यक्ति ने खरड़ नगर परिषद से बिना नकशा पास कराये इस कब्रिस्तान(Graveyard) की जमीन पर शोरूम व दुकानों के निर्माण का काम कुछ महीने पहले शुरू कर दिया था जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों के अलावा मुस्लिम समाज के कुछ औहदेदारों ने तथा इस वार्ड के पार्षद राजिंदर सिंह नंबरदार व एक अन्य समाज सेवक हरजीत सिंह गंजा ने एसडीम खरड़ की थी। एसडीएम खरड़ ने उनकी यह शिकायत नगर परिषद खरड़ को फारवर्ड करके नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को इस निर्माण कार्य को तुरंत बंद करने के आदेश दिये थे। खरड़ नगर परिषद के अधिकारियों ने मौके पर बक्फ बोर्ड की कब्रिस्तान वाली इस जगह का दौरा करके निर्माण कार्य रूकवा दिया था।

बिना नकशा करवाये निर्माण कार्य शुरू

जिस व्यक्ति ने कबरिस्तान की जमीन लीज पर ली और अवैध तौर पर बिना नकशा करवाये निर्माण कार्य शुरू किया, नगर परिषद ने उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाही नही की और वहां पर निर्माण कार्य बंद करवा कर अपना पल्ला झाड़ लिया। अब उसी व्यक्ति ने खरड़ के एसडीएम को एक लिखित शिकायत पत्र देकर उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग है जिन लोगो ने उसके द्वारा बक्फ बोर्ड से लीज पर ली गई जमीन पर निर्माण कार्य रूकवाया था। एसडीएम खरड़ ने यह शिकायत पत्र खरड़ के डीएसपी को कार्रवाही करने के लिये फारवर्ड कर दिया। डीएसपी खरड़ ने स्वराज नगर के पार्षद राजिंदर सिंह नंबरदार और समाज सेवक हरजीत सिंह गंजा को एक नोटिस भेज कर बुधवार को अपने दफतर बुलाया था जहां इन दोनो के बयान दर्ज किये गये हैं। मुस्लिम समाज के लोगों तथा स्वराज नगर के निवासियों में इस कार्रवाही को लेकर भारी रोष है।

यह पढ़ें: