Vigilance Arrested Kanoongo: विजीलैंस द्वारा कानूनगो 10,000 रुपए रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

Vigilance Arrested Kanoongo

Vigilance Arrested Kanoongo

चंडीगढ़, 24 नवंबरः Vigilance Arrested Kanoongo: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान गुरूवार को सर्कल ठठी सोहल, तरन तारन जिले में तैनात राजस्व कानूगो ओम प्रकाश को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।  
 
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कानूनगो को भलविन्दर सिंह निवासी गाँव झबाल, ज़िला तरन तारन की शिकायत पर गिरफ़्तार किया है।  
 
विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त राजस्व अधिकारी उसके रिश्तेदार की हदबंदी रिपोर्ट देने के एवज में उससे 25,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है और सौदा 10,000 रुपए में तय हुआ है।  
 
उसकी शिकायत की जांच करने के बाद विजीलैंस की एक टीम ने जाल बिछाया और दोषी को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में रंगे हाथों काबू कर लिया।  
 
उन्होंने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही जारी है।

यह पढ़ें: