पटियाला (सुधीर पाहुजा)। कनाडा के टोरांटो में स्टडी वीजा पर गए नाभा के नौजवान विशाल शर्मा का शव मंगलवार नाभा लाया गया। परिवार, रिश्तेदार व भारी गिनती में शहरवासियों ने नम आंखों के साथ अलहौंरा गेट स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि मालवा स्कूल से बाहरवीं पास नौजवान बीते साल सितंबर माह में कनाडा के टोरांटो में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए गया था, जिसका बीते मांह 25 को रहस्यमयी परिस्थितियों में शव घर के पास एक वृक्ष के साथ लटकता हुआ मिला।
विशाल के पिता नरेश कुमार ने बताया की विशाल की रोजाना उसके परिजनों के साथ वीडियो काङ्क्षलग से बात होती रहती थी परंतु बीते 25 नवंबर को कनाडा पुलिस ने उन्हें सूचित किया गया उनके बेटे का शव बरामद हुआ है जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई कनाडा की पुलिस ने उसके शव को नाभा भेजने के बारे में 20 हजार डालर खर्चा आने की बात की थी जिसे अदा करने में उसके परिजन असमर्थ थे, परिजनों ने पटियाला हलके से सांसद डॉ धर्मवीर गांधी से संपर्क कर विशाल का शव नाभा लाने की अपील की जिनके प्रयासों से केंद्रीय विदेश मंत्रालय से संपर्क कर विशाल का शव यहां पहुंचा। शव नाभा पहुंचने पर गमगीन माहौल बना हुआ था।