चण्डीगढ(रंजीत शम्मी )। यूटी पुलिस का आपरेशन सेल शहर में एक्टिव होने के चलते अपराधियों की धरपकड़ लगातार कर रहा है। वही ऑपरेशन सेल द्वारा पंजाब के आईएएस और सेक्रेटरी वित्त कमिश्नर डॉक्टर जी ब्रजलिंगम के घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी बैंक के पियन को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसकी पहचान मौली जागरा कंपलेक्स के रहने वाले 25 साल के विक्रम उर्फ विक्की उर्फ चेपू के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी शातिर को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता पंजाब के आईएएस अधिकारी ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह सोमवार को सुबह सेक्टर 26 स्थित अपने कार्यालय में थे।
जिस दौरान शाम करीब 5:30 बजे पड़ोसियों ने फोन किया कि उनके घर का ताला तोड़कर कोई संदिग्ध घुसा है। जिसने घर के अंदर पड़ी अलमीरा और अन्य सामान की तोड़फोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया मामले की सूचना पाते ही शिकायतकर्ता पंजाब के आईएएस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। लेकिन शातिर लोगों का शोर शराबा सुनकर सूटकेस छोड़कर मौके से फरार हो गया। लेकिन शातिर घर से कुछ सामान चोरी कर ले गया पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस घर से चोरी किया गया समान बरामद करेगी।
पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने किस तरह किया काबू
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सेल पुलिस को मंगलवार सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली की मनीमाजरा स्थित मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स मे रहने वाले पंजाब के आईएएस के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर मौली जागरा एरिया में सक्रिय है। ऑपरेशन सेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की सुपरविजन में एक टीम गठित की गई।
टीम में सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे मौली जागरा के रेलवे ट्रैक नजदीक नर्सरी के पास सीक्रेट नाका लगाया गया बताई गई इंफॉर्मेशन के आधार पर आरोपी जैसे ही पैदल आ रहा था। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार दोपहर बाद मनीमाजरा मॉडर्न कंपलेक्स घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश करेगी। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर की गई चोरी का सामान और जिस रॉड के साथ ताला तोड़ा था पुलिस बरामद करेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना मनीमाजरा और थाना मौली जागरा में चोरी के मामले दर्ज हैं।