Governor oath to Justices: चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और यू.टी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वी.पी. सिंह बदनौर ने आज राज भवन में आयोजित एक वर्चुअल समारोह में जस्टिस महताब सिंह गिल (सेवामुक्त) को मुख्य विजीलेंस कमिश्नर और अमरप्रताप सिंह सेखों को राज्य सूचना कमिश्नर के तौर पर शपथ दिलाई।
इससे पहले मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने अपने कार्यालय से राज्यपाल से शपथ ग्रहण समारोह शुरू करने की आज्ञा माँगी। इस अवसर पर सांसद श्रीमती प्रनीत कौर भी मौजूद थे।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति ने पंजाब स्टेट विजीलेंस कमीशन के प्रमुख के तौर पर जस्टिस महताब सिंह गिल (सेवामुक्त) के नाम की सिफारिश की। स्पीकर राणा के.पी सिंह और स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा की चयन समिति ने जस्टिस गिल के नाम को मंज़ूरी दी।
श्री अमरप्रताप सिंह सेखों श्रीमती प्रनीत कौर के ओ.एस.डी. के तौर पर सेवा निभा चुके हैं जब वह (श्रीमती प्रनीत कौर) केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री थीं। पिछले चार साल से श्री सेखों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर के ओ.एस.डी के तौर पर अपनी सेवाएं निभा रहे हैं।