मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब को पहले साल ही मिला 40 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब को पहले साल ही मिला 40 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश

Punjab Investment And Jobs

Punjab Investment And Jobs

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब को पहले साल ही मिला 40 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश, कांग्रेस सरकार को पहले साल में मिले थे केवल 5 हज़ार करोड़ रूपये के निवेश : अनमोल गगन मान

राज्य में 2.50 लाख से अधिक नौकरियाँ पैदा होने की उम्मीद

61764 निर्माण श्रमिकों को जारी किये 86.65 करोड़ रुपए, निर्माण श्रमिकों की रजिस्ट्रेशन करने और सरकारी स्कीमों के बारे जागरूक करने के लिए लगाए 655 कैंप

पंजाब वाटर टूरिज़्म पॉलिसी और पंजाब एडवेंचर टूरिज़्म पॉलिसी के साथ पंजाब पर्यटन पक्ष से बनेगा सैलानियों की पहली पसंद

चंडीगढ़, 17 मार्चः Punjab Investment And Jobs: कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान(cabinet minister anmol gagan mann) ने आज चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के एक साल पूरा होने पर राज्य सरकार की उपलब्धियों संबंधी जानकारी मीडिया के साथ सांझा की। 

प्रैस कान्फ़्रेंस में मीडिया को संबोधन करते हुये पंजाब के निवेश प्रोत्साहन, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, श्रम और आतिथ्य संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच स्वरूप पंजाब को पहली बार 40 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार(Congress government) को पहले साल 2017-18 के दौरान केवल 5 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश मिला था। उन्होंने कहा कि 40 हज़ार करोड़ रूपये के यह निवेश देश दुनिया की नामी कंपनियों की तरफ से किया गया है। उन्होंने बड़े उद्योगों में से कुछेक का ज़िक्र करते हुये बताया कि टाटा स्टील ने 2600 करोड़, सोनाथन पोलीकोट प्राईवेट लिमटिड ने 1600 करोड़ रूपये, नाभा पावर लिमटिड 641 करोड ़रूपये और मैक्स सपैशलिटी फ़िल्मज़ लिमटिड(Max Specialty Films Limited) ने 548 करोड़ रूपये और अन्य नामी उद्योगपतियों की तरफ से इंडस्ट्री के लिए पंजाब को अच्छे और सुरक्षित माहौल को देखते हुये निवेश किया है। मंत्री ने कहा कि 40 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक के इस निवेश के साथ पंजाब में नौजवान के लिए 2.50 लाख से अधिक रोज़गार के मौके पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की इस बड़ी कामयाबी के पीछे मुख्यमंत्री भगवंत मान की अथक मेहनत का नतीजा है। जिन्होंने बड़े उद्योगपतियों के साथ वन- टू- वन मीटिंगें करके यह निवेश हासिल किया। मंत्री ने बताया कि 5वें प्रगतिशील निवेश सम्मेलन में 2500 से अधिक बड़े निवेशकों की तरफ से पंजाब में निवेश करने सम्बन्धी रूचि दिखाई गई। उन्होंने कहा कि अब तिमाही स्तर पर सैक्टरल निवेश समिट होगी जिससे पंजाब के उद्योग क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा। 

मंत्री ने बताया कि पहले साल में ही राज्य सरकार ने बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्करज़ वैलफेयर बोर्ड(Building and Construction Workers Welfare Board) के द्वारा 61,764 निर्माण श्रमिकों को 86.65 करोड़ रूपये जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से निर्माण श्रमिकों के मेहनतानों में भी विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार की तरफ से ‘‘सहायक किरती एप’’ लांच की गई है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों की रजिस्ट्रेशन करने और सरकारी स्कीमों के बारे जागरूक करने के लिए 655 कैंप लगाए गए। 


कैबिनेट मंत्री ने पंजाब में पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों पर बोलते हुये कहा कि पंजाब वाटर टूरिज़्म पॉलिसी-2023 और पंजाब एडवेंचर टूरिज़्म पॉलिसी-2023 के तहत पंजाब को पर्यटन के तौर पर सैलानियों की पहली पसंद बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़कलां में शहीद भगत सिंह अजायबघर को नयी तकनीक के साथ अपग्रेड किया जायेगा जिससे देश के नौजवानों को महान आज़ादी संग्रामियों के जीवन से समझ और प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर लोधी कपूरथला में गाँव बाबे नानक का हेरिटेज कंपलैक्स बनाने के लिए ज़मीन अक्वायर करने के लिए 29.24 करोड़ रूपये ज़िला प्रशासन को जारी किये गए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने जानकारी सांझा करते हुये कहा कि राज्य सरकार की तरफ से अपने पहले साल के दौरान ही नौजवानों को लगभग 27000 नौकरियाँ, 300 यूनिट प्रति महीना बिजली मुफ़्त, 500 मोहल्ला क्लीनिक, शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की एक्स- ग्रेशिया ग्रांट जैसी बड़ी गारंटिया पूरी की हैं। उन्होंने कहा कहा कि राज्य में 117 स्कूल आफ एमिनेंस शुरू किये जा चुके हैं तोकि शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सबसे आगे राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने न सिर्फ़ भूजल को बचाने के लिए प्रयास किये हैं बल्कि यह पहली बार हुआ है कि पंजाब के किसी मुख्यमंत्री ने सतलुज- यमुना- लिंक नहर के मुद्दे पर सख़्त स्टैंड लिया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार की तरफ से माइनिंग माफिये के साथ सख्ती से निपटते हुए रेत को सस्ती दरों पर दिया जा रहा है जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। 
    
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार की तरफ से हर नागरिक को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया कराना उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख़्शा नहीं जायेगा। 

यह पढ़ें:

पंजाब के लोगों को लूटने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक्शन, देखें कैसे हो रही कार्रवाई

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा किसानों से अपील

पंजाब से सिद्धू की रिहाई पर बड़ी खबर; जेल से इस दिन रिहा हो सकते हैं गुरु, Coming Soon के पोस्टर्स भी लग गए