Punjab News: पंजाब से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जब जानकर रूह थर्रा जाती है तो जिसने देखा होगा वह किस हाल से गुजरा होगा| दरअसल, पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बीते गुरूवार को हाईवे पर एक युवती के भीषण रूप से जलने का खौफनाक मंजर दिखा| जिसने भी इसे देखा वह एक बार के लिए दहल गया| युवती भयंकर तरीके से जल रही थी और लोग थे कि उसको देख के दुःख जताते हुए या तो वहां से गुजर रहे थे या फिर बस तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने उसको बचाने का जोखिम नहीं उठाया| और आखिरकार फिर वो समय आ ही गया जब तड़प-तड़पकर उसके प्राण निकल गए|
पुलिस के पहुंचने तक दम तोड़ चुकी थी युवती…
सूचना मिलने पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी| पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला दोराह के भट्ठल गांव की रहने वाली थी| 31 साल की इस युवती का नाम मनप्रीत कौर है| मनप्रीत कौर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है|वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है| पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है| आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है| फिलहाल पुलिस इसे सुसाइड का ही मामला मानकर चल रही है| युवती के बारे में यह बात सामने आई है कि वह नौकरी की तलाश में थी, जिसके कारण वह परेशान थी|