रंजीत शम्मी
चण्डीगढ। थाना इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल रखने के मामले में आरोपी युवक को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान पंजाब के गांव रायपुर जिला रोपड़ के रहने वाले 21 साल के गुरदीप सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस सोमवार देर शाम को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी शख्स जिसने अपने पास अवैध रूप से पिस्टल रखी है। वह सेक्टर 29 आम के बाग की तरफ से पैदल आ रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जब मॉल के पास पहुंची तो आरोपी शख्स मॉल से वेरका प्लांट की तरफ आ रहा था। आरोपी पुलिस को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया।
पुलिस को मामले में शक हुआ तो आरोपी को रोककर पूछताछ की तो आरोपी युवक की दाहिनी तरफ से पिस्टल बरामद हुई।
पुलिस ने मामले में जब आरोपी से लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो आरोपी पुलिस को लाइसेंस दिखा नहीं पाया। पुलिस ने तुरंत मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।