Policeman Kissing Girl Video : पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से बच नहीं पाई है| जहां यही कारण है कि इसे लेकर तरह-तरह के नियमों को लागू किया गया है| जिनका उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए और अगर होता है तो कार्रवाई होगी| पुलिस की ओर से या तो आप पर तय जुर्माना लगाया जाएगा और या फिर आपको को कोई और सजा दी जाएगी| मगर क्या इसकी सजा KISS करना भी हो सकती है| दरअसल, एक ऐसा मामला पेरू से सामने आया है| जहां पर एक लड़की द्वारा कोरोना वायरस के नियमों के उल्लंघन पर उसे KISS करके छोड़ दिया गया| लड़की को कोरोना नियमों के उल्लंघन की सजा तो मिली लेकिन KISS वाली| KISS ने जुर्माने की भरपाई की|
वहीँ, यह सब जब हुआ तो पूरा वाकया पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो कि बाद में जमकर वायरल होने लगा और यह वीडियो (Policeman Kissing Girl Video) मीडिया वालों ने भी दिखाया| जिसके बाद कोरोना नियमों के उल्लंघन पर लड़की को KISS की सजा देने वाले पुलिस वाले को ऐसी सजा मिली कि उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया| कहा जाता है कि लड़की ने पुलिस वाले से कहा था कि वह KISS लेकर उसे छोड़ दे| वीडियो में भी दिखता है कि लड़की पुलिस वाले के नजदीक आने की कोशिश कर रही है| जबकि पुलिस वाला अपनी कार्रवाई में लगा हुआ है| हालांकि, कुछ देर तक यह सब चलने के बाद पुलिस वाले का मन बदल जाता है और दोनों एक-दूसरे को किस करने लगते हैं जो कि ऐसा पुलिस वाले को नहीं करना चाहिए था| इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस लड़की ने सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी तोड़ा है और किस करने के लिए मास्क हटाकर भी नियमों का उल्लंघन किया गया है| पुलिस वाले की भी इसमें गलती है कि उसने भी ऐसा किया|
बता दें कि पेरू में भी कोरोना वायरस के भयावह हालात हैं। इसलिए यहाँ कोरोना नियमों को सख्त किया गया है। देखें वीडियो