पुलिस को मिली बडी कामयाबी, आँखो में मिर्ची डालकर ऑटो स्नैचिंग की वारदात का 30 घण्टे में किया खुलासा, 4 काबू

पुलिस को मिली बडी कामयाबी, आँखो में मिर्ची डालकर ऑटो स्नैचिंग की वारदात का 30 घण्टे में किया खुलासा, 4 काबू

पुलिस को मिली बडी कामयाबी

पुलिस को मिली बडी कामयाबी, आँखो में मिर्ची डालकर ऑटो स्नैचिंग की वारदात का 30 घण्टे में किया खुलासा,

--स्नैंच किया ऑटो बरामद 
--ऑटो स्नैंचिग में 4 आरोपी गिरफ्तार आज किया कोर्ट में पेश। जहा से आरोपियों को मिला चार दिन का पुलिस रिमांड।

पंचकूला
 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, उप.नि. सुरेन्द्र पाल इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम सदस्य उप.नि. प्रवीण कुमार, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई बिजेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरजैन्ट सिंह तथा मुख्य सिपाही रविश कुमार के ऑटो स्नैंचिग की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

       गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरविन्द्र उर्फ गुरी पुत्र सुखविन्द्र वासी बसशिखाई मौहाली पजांब (20 वर्ष) , सुखजिन्द्र उर्फ लाडी वासी रामपुर कलां जिला मौहाली (23 वर्ष), अर्षदीप उर्फ अर्ष पुत्र शख्तर सिंह वासी बडयाल अमृतसर  (19 वर्ष )तथा गुरमानजीत सिंह उर्फ नूर पुत्र शख्तर सिंह वासी बडयाल अमृतसर (25 वर्ष) के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित जयकुमार पुत्र भरत शाह वासी रघुनाथपुर जिला शिवानी बिहार हाल किरायेदार बलटाना पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 15 दिन से ऑटो चला रहा है जो दिनांक 29 जून का सुबह करीब 2.15 पर जीरकपुर से पटियाला ट्रैफिक लाईटो से 3 नामालूम लडके जिनके सेक्टर 21 पंचकूला जानें के लिए बिठाया गया जैसे ही पंचकूला सेक्टर 04/21 का कट के नजदीक पंहुचे तो उन लडको नें ऑटो रुकवानें के लिए कहा जब ऑटो को रोका तो किराये के लिए कहा तो उन्होनें ऑटो चालक की आँखो में मिर्ची डाली पीछे से 2 अन्य मोटरसाईकिल सवार उनकी मदद में आ गये और तीनों लडको नें ऑटो को पीछे जीरकपुर की तरफ भगा कर ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम के द्वारा ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैंमरो की मदद से स्नैंचिग की वारदात को खुलासा करते 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास स्नैंच किया हुआ ऑटो बरामद किया गया और आरोपियो को कल माननीय पेश अदालत 4 दिन का रिमांड लिया गया तथा  मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा। औऱ तथा मामलें में घटना के समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र् पाल सिह नें इन्चार्ज डिटेक्टिव उप.नि. सुरेन्द्र पाल व उसकी टीम को ऑटो स्नैंचिग की वारदात का खुलासा करनें मेहनत व लगन के साथ कार्य करनें पर की प्रंशसा ।