नई दिल्ली: सावन के तीन सोमवार निकल चुके हैं और अब आने वाला है चौथा सोमवार…यह सोमवार सावन का आखिरी सोमवार होगा|इस सावन के हर सोमवार को अबकी बार कुछ न कुछ खास जरूर देखने को मिला|हम बात कर रहे हैं पीएम मोदी की, जिन्होने इस सावन के सोमवारों का भरपूर उपयोग किया और तगड़े-तगड़े फैंसले ले डाले| वहीँ, अब सावन के हर सोमवार को धमाका करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अंतिम सोमवार को भला कैसे चूक सकते हैं| अंतिम सोमवार को भी पीएम मोदी बड़ा धमाका करने की तैयारी में है|

दरअसल इस सोमवार को पीएम मोदी का नया अवतार देखने को मिलेगा| इस सोमवार यानी 12 अगस्त को रात 9 बजे पीएम मोदी डिस्कवरी चैनल पर चर्चित शो Man vs Wild में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे| बतादे कि डिस्कवरी के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड शो को बेयर ग्रिल्स होस्ट करते हैं, इन्हीं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको खतरनाक जंगलों में घूमते नजर आएंगे|इस एपिसोड को 180 से अधिक देशों में ‘डिस्कवरी नेटवर्क’ के चैनलों पर दिखाया जाएगा|

इसे भी पढ़ें- PM Modi ने टीवी की दुनिया में रखा कदम, बेयर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी के मशहूर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में आएंगे नजर