यूक्रेन में युद्धविराम में पीएम मोदी निभा सकते हैं बड़ी भूमिका, फ्रांसीसी पत्रकार का आकलन

यूक्रेन में युद्धविराम में पीएम मोदी निभा सकते हैं बड़ी भूमिका, फ्रांसीसी पत्रकार का आकलन

Russia Ukraine War

Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 332 दिनों से युद्ध जारी है. जंग और कितने दिन चलेगी अभी यह कहना मुश्किल है. इधर अब युद्ध को खत्म करने की आवाज भी उठने लगी है. रूस और यूक्रेन में शांति बनाने के लिए कई देश भारत की ओर उम्मीद से देख रहे हैं. एक फ्रांसीसी पत्रकार लौरा हैम(French journalist Laura Haim) का कहना है कि ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो बातचीत के लिए यूक्रेन और रूस को एक मेज पर ला सके. बहुत सारे लोग अब कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्ता की शुरुआत को सुविधाजनक बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि, इस समय यह बेहद मुश्किल लग रहा है क्योंकि यूक्रेन अब चर्चा नहीं करना चाहता है. वह चाहता है कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट(international court) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) को लेकर कोई फैसला करे. 

लौरा हैम ने कहा कि उन्हें यह देखकर हैरानी होती है कि अमेरिका में लोग रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. हैम ने इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन में युद्ध बहुत लंबा चलने वाला है. मैं यह देखने स्तब्ध हूं अमेरिका में लोग राष्ट्रपति, दस्तावेजों और डोनाल्ड ट्रंप के बारे में बात कर रहे हैं और जब आप यूरोप में होते हैं, तो आप सिर्फ बात युद्ध के बारे में बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि यूक्रेन में क्या होने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि रूस शायद नई तरह से लामबंदी करने की कोशिश करने जा रहा है, शायद ज्यादा हमले करने की तैयारी में हैं. हो सकता है कि कीव भी ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दे. यूक्रेनियन बेहद साहसी हैं. वे पश्चिम से उनकी मदद करने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने कहा- "यूक्रेन के लोग कह रहे हैं कि वे पुतिन के साथ बातचीत नहीं करना चाहते हैं और वे क्रीमिया भी वापस चाहते हैं. रूसी हर समय उन पर बमबारी कर रहे हैं.

अमेरिका ने भी दिया था ऐसा ही बयान / America also gave a similar statement

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने 6 जनवरी को बयान दिया था- हम मानते हैं कि भारत जैसे देश, रूस और यूक्रेन के साथ संबंध रखने वाले देश बातचीत और कूटनीति में मदद करने की स्थिति में हो सकते हैं जो एक दिन इस जंग को समाप्त कर सकते हैं.

नेड प्राइस ने पिछले साल सितंबर में दिए पीएम नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि आज का युग युद्ध का युग नहीं है. हम यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के समर्थन का स्वागत करते हैं. भारत ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया है.

'यूक्रेन के लिए रूस को खदेड़ पाना मुश्किल' / 'Difficult for Ukraine to expel Russia'

अमेरिका के जनरल मार्क मिले ने दावा किया है कि यूक्रेन के लिए इस साल रूसी सेना को अपने क्षेत्र से खदेड़ना बहुत मुश्किल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्क मिले ने कहा, "एक सैन्य दृष्टिकोण से मैं अभी भी इस बात पर कायम हूं कि इस वर्ष यूक्रेनी सेना के लिए रूसी सैनिकों को रूसी कब्जे वाले इलाकों से बेदखल करना बहुत मुश्किल होगा."

यह पढ़ें:

अंधविश्वास: गर्भधारण न होने पर तांत्रिक के चक्कर में फंसी महिला फिर हुआ कुछ ऐसा जानकर हैरान रह जाएंगे आप

'चार साल का प्यार है, शादी करके जाउंगी': झारखण्ड में प्रेमी के घर के बाहर 60 घंटे से धरने पर बैठी लड़की की ज़िद, पुलिस से बोली...

बागेश्वर सरकार भयंकर गुस्से में आए, VIDEO; हजारों की भीड़ में हैरान करने वाली घटना, पत्रकार को हक्का-बक्का कर दिया