चंडीगढ़: पेड़ हमारे जीवन में बेहद खास अहमियत रखते हैं और रखें भी क्यों न इनकी वजह से ही तो हमारे जीवन को सुचारुता मिलती है।इसलिए पेड़ हमारे जीवन का सदैव एक अहम हिस्सा रहेंगे।हम सबकी इनके प्रति ये जिम्मेदारी रहनी चाहिए कि इन्हें कोई नुकसान न पहुँचे।मगर आजकल देखा जा रहा है कि पेड़ काफी मात्रा में कम होते जा रहे हैं जिसका गंभीर असर पर्यावरण पर देखने को मिल रहा है।पर्यावरण स्तर गिर रहा है और इससे हमारा जीवन संकट में आ रहा है।ऐसे में हमको पेड़ काटने की अपेक्षा इन्हें बचाने पर जोर देना है।
कम से कम अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगा ही सकते हैं…
चलो आपको वैसे पौधा लगाने का टाइम नहीं मिलता है, आपकी लाइफ ज्यादा बिजी है परंतु आप अपने जन्मदिन पर तो टाइम निकाल ही सकते हैं।क्योंकि जैसे आप इस दिन कोई कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, पार्टी करेंगे तो इसी बीच बस थोड़ा सा समय एक पौधा लगाने के लिए भी निकाल लीजिये।ऐसा करने से आपका जन्मदिन मनाना सफल हो जाएगा।क्योंकि आप एक पौधा नहीं एक जिंदगी लगाएंगे।तो देर किस बात की लीजिये प्रण कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना है।
घर में जगह नहीं है कोई बात नहीं…
अगर आपके घर में जगह नहीं है तो कोई बात नहीं।आप कहीं बाहर जहां भी उचित जगह पाएं वहां पौधा लगा देवें और हां पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल भी जरूरी है ताकि वह पौधे से पेड़ बन सके।बड़ा हो सके।देखभाल के बिना कहीं ऐसा न हो कि आपने पौधा लगाया औऱ वह सूख गया, चला ही नहीं।
चंडीगढ़ की मोहिनी ने ले लिया है प्रण…
धनास स्थित मोहिनी लगातार 3 वर्षो से अपने जन्मदिन पर पौधा लगा कर अपने जन्मदिन को खास बना रही हैं।मोहिनी का कहना है कि ये प्रेरणा उन्हें अपने स्कूल से मिली है उनकी अध्यापिका ने उन्हें कहा था कि आप अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाए ताकि हम अपने पर्यावरण को साफ करने में अपना योगदान दे पाएं।इसलिए वो लगातार 3 वर्षों से अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगा कर अपने जन्मदिन को मनाती है और वह लोगों से भी अपील करती हैं कि वह अपने जन्मदिन पर पौधरोपण जरूर करें ताकि हम अपने पर्यावरण को हराभरा एवं शुद्ध रख सकें।