वैसे तो सभी पक्षी ही अपनेआप में सुंदरता समेटे हुए हैं लेकिन इनमे से तोते की कुछ अलग ही बात है।इसका हरा-भरा रंग मनभावन है।इसकी बिरली आवाज की बात ही अलग है।
वहीं, कुदरत की इस देन के बोलने वाला स्वर भी है।मतलब, यह बोलता भी है।लोग जब घरों में तोता पालते हैं तो उसे बोल सिखाते हैं, पढ़ाते हैं।जहां तोता धीरे-धीरे बोलने लग जाता है और फिर खाने लगता है घरवालों के कान।क्योंकि अब तोता वह सब बोलता है जो कुछ वह देखता है सुनता है।
फिलहाल, मनभावन रंग पाए हुए तोते की एक तस्वीर हमारे फ़ोटो जर्नलिस्ट ने ली है जिसे देखकर आपके मुंह से बस यही निकलेगा कि वाह क्या सुंदर दृश्य है।तो फिर देर किस बात की जरा देखें तो तस्वीर…
Photo by Ajay
Edited by Shiva Tiwari