रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की हत्या मामले में बड़ा बयान जारी किया है उन्होंने कहा कि जो भी निकिता केस में आरोपित होंगे उन्हें कठोर दंड मिलेगा। पूरे मामले में जल्द से जल्द जांच करके चालान करने पेश करने को कहा गया है।
शुक्रवार को रोहतक के कैनाल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि वह लव जेहाद से निपटने के लिए सख्त कानून बनाएंगे, जिससे ऐसे मामलों को रोका जा सके।
सीएम ने कहा कि लव जेहाद के मामलों से निपटने के लिए सरकार गंभीर है और इसे लेकर कानून बनाने के लिए भी अडिग है इस प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट कराएंगे, जिससे इस घिनौने कृत्य को करने वालों को जल्द सख्त से सख्त सजा मिल सके।
क्या था पूरा मामला
बीते दिनों फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक कॉलेज से एग्जाम देने के बाद निकिता बाहर निकली और तौसीफ ने जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश की | निकिता ने मना किया, तो उसे गोली मार दी गई | इस मामले के आरोपी तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया |