देशभर में 15 दिन लॉकडाउन(News of 15 days lockdown) लगने की खबर सोशल मीडिया पर खूब चल रही है पर क्या वाकई ऐसा होने जा रहा है इसे लेकर आज हम आपको सही बात बताने जा रहे हैं|दरअसल, जब भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की शुरुवात हुई तो सरकार द्वारा पूरे भारत को बंद करने यानि लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों पर अवरोध लगाया जा सके|वहीँ, सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए उठाये गए इस अहम कदम ने बहुत से लोगों के जीवन में संकट की स्थिति को पैदा कर दिया|कई लोग बेरोजगार हो गए, जीवनयापन करना मुश्किल हो गया|वहीँ कई लोग जहाँ के तहाँ फंसे रहने पर मजबूर रहे|इसलिए लोग लॉकडाउन की बात सुनकर चिंतित हो उठते हैं|
इधर, जब अब फिर से लॉकडाउन लगने की बात सामने आ रही है तो लोगों में एक बार फिर चिंता की स्थिति पैदा हो गई है जो कि बेवजह की है|बात यूं है कि भारत में अब 15 दिन क्या कितने भी दिन का लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है|सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की जो खबर प्रसारित हो रही है वह गलत है|इसकी जानकारी पीआईबी फैक्ट चेक ने दी है|
News of 15 days lockdown is Fake….
पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर चल रही देशभर में 15 दिन लॉकडाउन लगने की खबर को पूरी तरह से फर्जी पाया है|पीआईबी फैक्ट चेक का कहना है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लागाने की कोई घोषणा नहीं की है|पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश भर में 15 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है|PIB Fact Check में यह दावा फ़र्ज़ी है|केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है|
दावा: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश भर में 15 दिन के #लॉकडाउन का ऐलान किया है।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने देश में #लॉकडाउन लगाने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/ho0t7XDGJF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 4, 2020
आपको बतादें कि, सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ऐसी पोस्ट, खबर, फोटो वायरल होती रहती है जो कि बेबुनियाद होती है|इसलिए आप ऐसी पोस्ट, खबर, फोटो से सावधान रहें|पूरी जानकारी कर ही भरोसा करें|