नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के इंदरपुरी इलाके में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्रा ने अपने घर में फंदा लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतका 12 वर्षीय डेज़ी राठौर अपनी माँ कमल राठौर के साथ इन्द्रपुरी इलाके में रहती है। मृतका की माँ तीस हजारी कोर्ट में वकालत करती हैं। कमल राठौर ने बताया कि शुक्रवार को उनकी बेटी स्कूल से रोते हुए आई, पूछने पर उसने बताया कि स्कूल में बॉयो टीचर ने उसे डांटा है और क्लास टीचर के सामने उसकी बेइज्जती की है।
डेज़ी ने रोते हुए कहा कि वह अब कभी भी स्कूल नहीं जाएगी। शनिवार सुबह वह फिर से स्कूल न जाने की जिद्द करने लगी, तो कमल उसे घर पर ही छोड़ कर कोर्ट चली गई। शाम करीब 4 बजे जब कमल कोर्ट से घर लौटी तो उन्होंने डेज़ी को उसके कमरे में पंखे से लटके हुए पाया। उन्होंने तुंरत डेज़ी को पंखे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है|