चंडीगढ़। एनसीईआरटी 10वीं क्लास के छात्रों के लिए नैशनल टैलंट सर्च एग्जाम का आयोजन करने जा रहा है। यूटी के छात्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख २ नवंबर है। इस एग्जाम के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा है और चयनित छात्रों को उनकी शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। परीक्षा का आयोजन राज्य और राष्ट्रीय, दो स्तरों पर होगा।
यह स्कॉलरशिप नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी)की ओर से दी जाएगी। आवेदन करने संबंधित जानकारी एनसीईआरटी की वेबसाइट से मिल सकती है। मान्यता प्राप्त स्कूलों में 10वीं क्लास में पढऩे वाले सभी छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले चरण की परीक्षा को पास करने वाले छात्र ही दूसरे चरण की परीक्षा दे पाएंगे। 18 साल से कम आयु के ओपन के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 11वीं और 12वीं क्लास में हर महीने 1,250 रुपये मिलेंगे। परीक्षा में 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 120 मिनट की होगी। दूसरे चरण की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।