नई दिल्ली: मां का ह्दय बड़ा कोमल होता है|मां अपने बच्चे के लिए सदैव चिंतामयी रहती है चाहें बच्चा छोटा हो या बड़ा हो जाये या फिर बुरा हो|लेकिन कभी-कभी ऐसी भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि मां अपने उसी बच्चे की जान ले बैठती है जिसे उसने सबसे ज्यादा दुलार किया, उसे हल्की सी चोट लग जाने पर पागल हो हो गई|दरअसल, सन्न कर देने वाला मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर से सामने आया है|यहां एक महिला ने अपने एक साल के बच्चे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली|महिला के इस कदम से उसके आसपास के लोग बेहद हैरान हैं|
डिप्रेशन में ऐसा कदम उठाया…
महिला की उम्र 31 साल है और वह एक सरकारी कर्मचारी है एवं उसका पति भी बैंक में नौकरी करता है||बताया जाता है कि महिला डिप्रेशन में थी और इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया|बताया जाता है कि, महिला डिप्रेस्ड इसलिए थी क्योंकि उसका जो एक साल का बेटा था उसे कम सुनाई देता था यानि उसके थोड़ा बहरा था|इसे लेकर वह काफी परेशान रहती थी|अतः उसने अपने एक साल के बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली|