Motorcycle Race in Noida: नोएडा के बुद्ध सर्किट में होगी मोटरसाइकिल रेस Moto GP, योगी सरकार को स्पेनिश कंपनी डोर्ना ने दिया प्रस्ताव

Motorcycle Race in Noida: नोएडा के बुद्ध सर्किट में होगी मोटरसाइकिल रेस Moto GP, योगी सरकार को स्पेनिश कंपनी डोर्ना ने दिया प्रस्ताव

Motorcycle Race in Noida

Motorcycle Race in Noida: नोएडा के बुद्ध सर्किट में होगी मोटरसाइकिल रेस Moto GP, योगी सरकार को स्पेन

नई दिल्ली. Motorcycle Race in Noida: भारत अगले साल ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट(Buddha International Circuit) पर पहली मोटो ग्रां प्री विश्व चैम्पियनशिप रेस(world championship race) की मेजबानी करेगा. इसे ‘ग्रां प्री ऑफ भारत’ नाम दिया गया है. मोटो ग्रां प्री के व्यवसायिक अधिकारों के मालिक डोर्ना और नोएडा में बसे रेस प्रोमोटर ‘फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स’(Fairstreet Sports) ने अगले 7 वर्षों तक भारत में प्रीमियर दुपहिया रेसिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए बुधवार (21 सितंबर) को समझौता ज्ञापन (MOC) पर हस्ताक्षर किए.

इस प्रतियोगिता में 19 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिससे देश में रोजगार के अलावा पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. टूर्नामेंट के प्रोमोटर ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. इसमें कहा गया, ‘‘मोटो ग्रां प्री की योजना ‘मोटो ई’ शुरू करने की भी है जो एशिया में ही पहली नहीं होगी बल्कि कुल ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ के साथ पहली हरित पहल होगी.’’

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मोटो ग्रां प्री रेस की मेजबानी करेगा जहां 2011 से 2013 तक फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री आयोजित की गयी थी लेकिन वित्तीय, आयकर और नौकरशाही बाधाओं के कारण इसे बंद कर दिया गया था.