threw millions of jewelry: जीरकपुर। जीरकपुर पुलिस ने लाखों के गहने चुराने के आरोप मां बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनो मां बेटी कुछ ही घंटों में काम करने के बहाने चोरी कर घर में मौजूद बजुर्गों को चकमा देकर वहां से फरार हो गई। जीरकपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मां बेटी की तलाश शुरू कर दी है।
मामले के सबंध में घर की मालकिन स्वाती निवासी मोना ग्रीन वीआईपी रोड जीरकपुर ने बताया कि वह पिछले तीन महीने पहले ही यहां शिफ्ट हुए है और उनके पति किसी और राज्य में काम करते है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती वीरवार को दो महिलाएं घर पर आई जो अपने आप को मां बेटी बता रही थी।
मां की उम्र लगभग 45 व बेटी की उम्र करीब 23 से 25 साल के करीब थी। उन्होंने बताया कि वीरवार को सुबह 9 बजे वह घर में आई और कहा कि हमें गेट से पता चला है कि आपको घर पर फूल टाइम के लिए नौकरानी चाहिए । जिस पर हमने उनको घर पर नौकरानी के लिए काम दे दिया। वह नौकरानी को घर का काम समझकर नीचे मार्किट में अपनी स्टाल पर चली गई। करीब 12 बजे मेरी मां का फोन आया कि जो नौकरानी रखी थी वो जाने के लिए कह रही है मैंने रोका पर वह जबरदस्ती जाने के लिए बोल रही है।
जिस पर मैं उनसे बात करने के लिए घर पहुंची तो वह महिलाएं वहां से जा चुकी थी जब मैंने घर के बाथरूम और अलमारी वाले कमरे को देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और घर में पड़ा गोल्ड गायब था। अलमारी की चाबी लगी हुई थी और गोल्ड वाले डिब्बे टूटे पड़े थे और गोल्ड गायब था। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब दोनों महिलाए आई थी तो उन्होंने कहा था कि वह गेट से सिक्योरटी गार्ड्स से पूछकर आई है तो मैंने सोचा कि शायद गेट पर एंट्री और उनकी फोटो भी जरूर होगी लेकिन उनके पास भी दोनों महिलाओं का कोई रिकार्ड नही था। जिसकी शिकायत थाना जीरकपुर को दी गई है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए थाना जीरकपुर के जांच अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई ग्रिफ्तारी नही हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि गोल्ड कितना था और इसकी कितनी कीमत थी यह अभी कुछ नही कहा जा सकता क्योंकि परिवार अभी सदमे में है और कुछ भी बताने की हालत में नहीं है।
मोना ग्रीन सोसाइटी की सिक्योरटी को हाईटैक माना जाता है और यहां आने जाने वाले हर बाहरी व्यक्ति की गेट पर एंट्री की जाती है और फोटो भी खींची जाती है लेकिन बावजूद इसके इतनी बड़ी चोरी होना संदेह पैदा करता है। इसकी जांच होना भी जरूरी है।