Cattle Free Mohali: मोहाली बनेगा कैटल फ्री, दो साल तक निजी कंपनी पकड़ेगी लावारिस पशु

Cattle Free Mohali: मोहाली बनेगा कैटल फ्री, दो साल तक निजी कंपनी पकड़ेगी लावारिस पशु

Cattle Free Mohali

Cattle Free Mohali

नगर निगम ने निजी कंपनी को सौंपी जिम्मेदारी, एक दिसंबर से कंपनी संभालेगी काम

मोहाली। Cattle Free Mohali: जिले के लोगों को लावारिस पशुओं से जल्दी ही राहत मिल जाएगी। नगर निगम ने अब एक निजी कंपनी को लावारिस पशुओं(stray animals) को काबू करने का ठेका दिया है। कंपनी एक दिसंबर से अपना काम संभाल लेगी।  कंपनी को दो साल के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। एक पशु पकड़ने पर कंपनी को  950 रुपये दिए जाएंगे।

वीआईपी शहर में लावारिस पशुओं की समस्या गंभीर है। क्योंकि मोहाली शहर के चारों तरफ का एरिया ग्रामीण है। लोग रोजाना पशुओं से दूध आदि लेने के बाद उन्हें खुले छोड़ देते हैं। ऐसे में पशु घूमते हुए सीधे सड़कों पर पहुंच जाते हैं। जिस वजह से हादसे होते हैं। जबकि अब सर्दी और धुंध का मौसम आने वाला है। ऐसे में स्थिति खराब हो सकती थी। जिसके चलते नगर निगम ने  पहले ही पशुओं के ठेके की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पकड़े जाने वाले प्रत्येक पशु की फोटो खींची जाएगी। उस पर बकायदा टैंग नंबर लगेगा। ताकि उसकी पड़ताल रखी जा सके। वहीं, पशु छोड़ने के लिए लोगों को हल्फनामा तक देेना होगा। नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत स‌िंह बेदी ने कहा कि लावारिस पशुओं की दिक्कत को दूर करने के लिए नगर निगम गंभीर है। हमारी तरफ से पहले भी ठेका देने की को‌‌शिश की गई थी। लेकिन कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन अब ठेका अलॉट कर दिया गया है।

पहले कंपनी को किया था ब्लैक लिस्ट

इससे पहले के ठेकेदार द्वारा काम सही ढंग से न करने पर निगम ने उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसके बाद शहर में लावारिस पशुओं की समस्या बढ़ने लगी थी। इस पर निगम ने अपने कर्मचारियों को इस काम पर लगाया था ताकि लोगों को परेशानी न हो लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण निगम इस काम को सही ढंग से नहीं करवा पा रहा था। 

सड़क हादसों में जा चुकी है कई लोगों की जान

सड़कों पर घूमते संरक्षित पशुओं के कारण हुए हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। लालड़ू में 6 अक्तूबर को एक उग्र सांड़ ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। गनीमत रही कि ऑटो में बैठी आठ सवारियां बाल-बाल बच गईं। इसके साथ ही एक ऑल्टो कार समेत गली में खड़े आठ मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया था। कुछ समय पहले फेज-7 में बाइक पर ड्यूटी पर जा रहे दंपती की बाइक के आगे संरक्षित पशु आने से वे सड़क पर गिर गए थे। हादसे में पति की मौत हो गई थी।

यह पढ़ें: