Mohali Market Election : पालिका बाजार यानि मोहाली फेज-11 मार्केट कमेटी का सोमवार को चुनाव हुआ जिसमें सोहन लाल प्रधान चुने गए| सोहन लाल 95 वोटों से विजयी रहे और चुनाव जीत कर प्रधान पद पर कब्जा किया। वहीं जनरल सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार करम सिंह ने 100 वोटों से और कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ने 97 वोटों से जीत हासिल की।
इधर पूर्व डिप्टी मेयर रिसभ जैन ने विजेताओं को हार डाल कर सम्मानित किया| नव नियुक्त मार्केट प्रधान सोहन लाल और कमेटी के पदाधिकारी पद पर आसीन हुए लोगों ने सभी का खूब-खूब आभार जताया और दुकानदारों के हित में काम करने की बात कही।
यहां पूर्व डिप्टी मेयर रिसभ जैन ने बताया कि वोटों की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी जो दोपहर तक चली और उसके बाद नजीते घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि चुनाव(Mohali Market Election) शांतिपूर्ण करवाया गया है|