चंडीगढ़ पुलिस में "मिशन कर्मयोगी'': पुलिसवालों को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग, काम में सुधार और समर्पण की मिल रही सीख

चंडीगढ़ पुलिस में "मिशन कर्मयोगी'': पुलिसवालों को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग, काम में सुधार और समर्पण की मिल रही सीख

"Mission Karmayogi" in Chandigarh Police

Chandigarh Police: भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया "मिशन कर्मयोगी'' अभियान अलग-अलग विभागों में कार्यरत अधिकारियों -कर्मचारियों के काम में सुधार और काम के प्रति समर्पण का एक अभियान है जो कि चंडीगढ़ पुलिस में भी चल रहा है| चंडीगढ़ पुलिस में "मिशन कर्मयोगी'' अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों द्वारा पुलिसवालों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है|

"Mission Karmayogi" in Chandigarh Police

पुलिसवालों को यह बताया जा रहा है कि काम में वह दक्ष कैसे हों और समाज के प्रति जो उनका काम है उसमें वह कैसे समर्पित रहें| "मिशन कर्मयोगी'' के तहत स्थापित क्षमता निर्माण आयोग द्वारा इस खास कार्यक्रम को ''कर्मयोगी पुलिस-समाज की सरंक्षक'' नाम भी दिया गया है|

"Mission Karmayogi" in Chandigarh Police

बतादें कि, "मिशन कर्मयोगी'' के तहत इस विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 26 स्थित भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में किया जा रहा है| "मिशन कर्मयोगी'' के तहत इस विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम में चंडीगढ़ पुलिस के कई पुलिस वालों ने भाग लिया है| इस विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीन रंजन द्वारा 11 मई 2022 को हुआ था|

"Mission Karmayogi" in Chandigarh Police

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी