man gave property to dog: एक बाप अपने बेटे के व्यवहार से इसकदर नाखुश हो गया कि उसने अपनी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा कुत्ते के नाम कर दिया जो कि घर में पला था| अब ऐसी बात सुनकर कहीं आपके मन में अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट का ख्याल तो नहीं आ रहा है| क्योंकि इस फिल्म में अक्षय कुमार के पिता ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी का मालिक घर में पले हुए कुत्ते को बना दिया था|
ये भी पढ़ें- कुत्ते के पीछे लड़ गए बाप-बेटे, एक-दूसरे को मारी गोली
हालांकि, इस फिल्म में इसलिए प्रॉपर्टी कुत्ते के नाम की गई थी क्योंकि वारिस कोई अता-पता नहीं था लेकिन यह जो असली में ऐसा हुआ है इसमें तो वारिस है भी और उसका पता भी है| मगर कुत्ते के नाम प्रॉपर्टी इसलिए करनी पड़ी कि जो वारिस है वो व्यवहारकुशल नहीं है| यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बारी बड़ा गांव का है| यहां एक किसान ने अपनी आधी जायदाद अपने कुत्ते (man gave property to dog) के नाम कर दी है|
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के बारी बड़ा गांव में रहने वाले 50 साल के ओम वर्मा ने दो शादियां की हैं| पहली शादी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है| वहीं, दूसरी शादी से दो बेटियां हैं| ओम वर्मा ने संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है| बाकी आधा हिस्सा उसने अपने वफादार कुत्ते जैकी के नाम किया है|
किसान ने वसीयत में बाकायदा लिखा है कि उसकी सेवा दूसरी पत्नी चंपा वर्मा और कुत्ता जैकी ही करते हैं| इसलिए वह इन्हीं दोनों से सबसे ज्यादा प्यार करता है और इन्हीं दोनों के नाम अपनी सम्पत्ति कर रहा है| जहां वह अपनी सम्पत्ति में आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी को दे रहा है कि वहीँ वह दूसरा आधा हिस्सा जैकी के नाम कर रहा है| यहां आपको बता दें कि कुत्ते का नाम जैकी है|वसीयत में इसका भी जिक्र किया गया है कि जो जैकी का ध्यान रखेगा, वही उसके हिस्से की संपत्ति का हकदार होगा| किसान ओम वर्मा ने अपनी वसीयत में यह भी साफ-साफ लिखा है कि बेटे को उसने कुछ इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह उसके व्यवहार से दुखी है|