Man caught on singhu border: देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच से संदिग्ध गतिविधियां सामने आ रही हैं| शुक्रवार रात सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा एक शख्स को पकड़ा गया जिसके बाद पकड़े गए शख्स को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई| इस दौरान पकड़े गए शख्स ने कई सनसनीखेज बातें कहीं| जहां इन्हीं सनसनीखेज बातों में उसने राई थाने SHO का नाम लिया| शख्स ने बताया कि राई थाने का SHO प्रदीप जो कि हमेशा अपना चेहरा ढके रहता है वह किसान आंदोलन में अफरातफरी का माहौल पैदा करना चाह रहा है उसने खूनी खेल को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई है जिसके लिए उसने मुझे और कुछ लोगों की एक टीम को लगाया है|
पर राई थाने में तो कोई SHO प्रदीप नहीं है….
शख्स का नाम योगेश है और हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला बताया गया है| वहीँ योगेश ने किसान आंदोलन में माहौल बिगाड़ने का जो आरोप राई थाने के SHO प्रदीप पर मढ़ा है, यह SHO प्रदीप है कौन| क्योंकि राई थाने में कोई SHO प्रदीप नहीं है और SHO प्रदीप क्या, इस नाम का कोई कर्मचारी थाने में तैनात नहीं हैं| लेकिन फिर योगेश जो SHO प्रदीप जैसा नाम ले रहा है ये उसकी जुबां पर कैसे आ रहा है| आखिर कौन है SHO प्रदीप? क्या प्रदीप नाम का कोई शख्स राई थाने का नकली SHO बनकर घूम रहा है| हालांकि इस मामले को देखकर चिंताजनक और कुछ गलत आसार के अंदेशे पैदा होने लाजमी हो गए हैं| बतादें कि राई थाने के SHO का नाम भी विवेक मलिक है| आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है| योगेश से लगातार पूछताछ की जा रही है|
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में खूनी खेल की साजिश, किसानों को गोलियों से छलनी करने का बना रखा था प्लान
एक वीडियो भी सामने आया है…
योगेश का शनिवार को एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपने पिछले बयान से पलटते हुए यह कहता दिख रहा है कि वह दिल्ली स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर आया था और इस दौरान अगवा कर उसकी पिटाई की गई… इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो….
https://fb.watch/3bApV5TO8I/
पहले(Man caught on singhu border) का वीडियो….