बरोदा l हरियाणा विधानसभा की एकमात्र सीट बरोदा जहाँ पर आज मतगणना हो रही है वहीँ पर इस सीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हूडा, ओमप्रकाश चौटाला व् मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहरलाल की साख दांव पर लगी हुई है क्यों कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हूडा के कांग्रेस प्रत्याशी इंदराज बालू इस सीट को भारी बहुमत से जीत दर्ज़ कर हूडा कि झोली में डाल देते हैं तो यह कहना गलत न होगा कि अब हुड्डा ही जाटों के एक मात्र नेता हैं जिन्होंने इतने मार्जिन से यह सीट जीती है यदि सीट पर मार्जिन काम रहता है तो फिर कहा जा सकता है कि इलाके कि जाट वर्ग की वोट एक तरफ नहीं गयी अभी तक मिल रहे संकेतो के अनुसार जिस हिसाब से कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए हैं उस इलाज रहा है की कांग्रेस प्रत्याशी अच्छे मार्जिन से सीट निकाल सकता है हालंकि अभी पांच राउंड ही पुरे हुए हैं जबकि 15 राउंड अभी बाकी हैं
प्रशासन की तरफ से मतगणना केंद्र पर सुरक्षा प्रबंध कड़े किये गए हैं मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लगा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग और निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए पहचान पत्रों से ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही गोहाना-सोनीपत मार्ग पर चलने वाले वाहनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए हैं।
बरोदा हलका के उपचुनाव में मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गांव मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन से पहलवान योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, इनेलो से जोगेंद्र मलिक, लोसुपा से राजकुमार सैनी सहित 14 प्रत्याशी मैदान में हैं 14 टेबल लगाई गई हैं।
सुरक्षा कारणों के चलते मतदान केंद्र के 500 मीटर के दायरे में कोई व्यक्ति लाइटर, माचिस, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, किसी भी प्रकार का तरल केमिकल, मोबाइल या किसी तरह का फोन, वाकी-टाकी, वायरलेस सेट या किसी प्रकार के आपत्तिजनक यंत्र लेकर नहीं चल सकेंगे। धारा-144 मतगणना संपन्न होने तक लागू रहेगी।
मतगणना के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इनके साथ पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सोनीपत के एसडीएम विजय ¨सह को बिट्स संस्थान का ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है, जिनके साथ सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोहाना उदय सिंह मीणा रहेंगे। खरखौदा की एसडीएम श्वेता सुहाग को मतगणना हाल के अंदर की जिम्मेदारी दी गई है, जिनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर को नियुक्त किया गया। गन्नौर के एसडीएम सुरेंद्रपाल को बिट्स के प्रमुख द्वार के क्षेत्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया, उनके साथ सहयोगी जिला मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह रहेंगे
ये 14 प्रत्याशी हैं मैदान में
योगेश्वर दत्त, भाजपा
इंदुराज नरवाल, कांग्रेस
जोगेंद्र मलिक, इनेलो
राजकुमार सैनी, लोसुपा
इंद्र सिंह, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी
सुमित चौधरी, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
सोनू चोपड़ा, भारतीय जनराज पार्टी
कमलजीत, निर्दलीय
गुलशन, निर्दलीय
प्रवीन कुमार, निर्दलीय
रामफल शर्मा, निर्दलीय
शक्ति सिंह हुड्डा, निर्दलीय
संत धर्मवीर चोटीवाला, निर्दलीय
सरोजबाला, निर्दलीय
श्रीकृष्ण हुड्डा का बीमारी के कारण निधन होने से वहां उपचुनाव कराया गया। जहां से भाजपा ने दोबारा चुनावी दंगल में पहलवान योगेश्वर दत्त को उतारा तो कांग्रेस ने नए चेहरे इंदुराज नरवाल पर दांव खेला था। इनेलो ने भी अपने पुराने प्रत्याशी जोगेंद्र मलिक को मैदान में उतारा था। इस बार बरोदा सीट केवल हार-जीत तक सीमित नहीं है, बल्कि इस पर भाजपा, कांग्रेस, इनेलो के बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है।
पहला राउंड – 4710 कुल काउंटिंग कांग्रेस -2595 Inld 202 बीजेपी-1574 राजकुमार सैनी-250 नोटा 27
दूसरा राउंड – Congress -2727 बीजेपी-3086 इनेलो-499 सैनी-649
तीसरा राउंड के बाद – बीजेपी -6659 कांग्रेस -8708 इनेलो -991 राजकुमार सैनी- 1100 अभी तक कांग्रेस 2049 वोटों से चल रही है आगे
चौथा राउंड के बाद बीजेपी -8661 कांग्रेस -11504 इनेलो -1137 राजकुमार सैनी- 1280 अभी तक कांग्रेस 2843वोटों से चल रही है आगे
राउंड -5 कांग्रेस – 14568 बीजेपी – 11736 इनेलो – 1389 राजकुमार सैनी – 1724 कांग्रेस 2832से आगे
6th round INC 17453, BJP 13985, INLD 1532, LSP 2007
7th Round INC 20460 BJP 15624 INLD 2669 LSP 2311
देखें राउंड वाइज बरोदा उपचुनाव के परिणाम किस राउंड में कौन आगे रहा
हर 15 मिनट में इसी लिंक में चुनावों की ताज़ा Updates होती रहेगी
रिपोर्ट – आदेश त्यागी