leopard-dog in toilet : अभी हाल ही में तेंदुए से जुड़ा एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया था जहां तेंदुए को सड़क पर लोगों के साथ खेलते हुए देखा गया था| तेंदुए ने लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था| जिसे देखकर कहा जा रहा था कि इस तेंदुए को हो क्या गया है कि यह ऐसा बर्ताव कर रहा है| वहीँ, अब तेंदुए से जुड़ा अब एक और मामला सामने आया है जो कि अचंभित कर रहा है| हालांकि इसमें तेंदुआ सड़क पर लोगों से खेलते हुए नहीं पाया गया है| यहां तेंदुआ एक कुत्ते के साथ पाया गया है और हैरान करने वाली बात यह है कि तेंदुए ने कुत्ते को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया| वैसे तेंदुआ पल नहीं लगाता है कुत्ते और अन्य छोटे-मोटे जानवरों को अपना खाना बनाने में लेकिन यह गजब हो गया कि तेंदुआ और कुत्ता कई घण्टे एक साथ रहे पर तेंदुए ने उसपर झपट्टा तक नहीं मारा| हाँ लेकिन तेंदुए के सामने कुत्ते की हालत जरूर पतली हो रखी थी और वह डर से अपना सर झुकाये तेंदुए के सामने बैठा हुआ था और तेंदुआ उसे घूरने में लगा हुआ था| कुत्ते को समझ आ गया था कि आज उसकी जिंदगी का अंतिम दिन है अब यह तेंदुआ उसे नहीं छोड़ेगा| परन्तु कुत्ते को मारकर खा जाने वाले कातिल तेंदुए ने कुत्ते की जिंदगी को बख्श दिया|
ये भी पढ़ें- सड़क पर ये कैसे मूड में तेंदुआ? कर रहा अजीब हरकतें, लोग भी नहीं डर रहे VIDEO
मौत घूर रही थी, जिंदगी दुबकी बैठी रही…..वन विभाग के अधिकारी प्रवीन कासवान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मामले को शेयर किया है| आईएफएस ऑफिसर परवीन कासवान ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें आप देखेंगे कि तेंदुआ बैठा दिख रहा है। साथ में एक कुत्ता भी बैठा है। दोनों टॉयलेट में बैठे हैं।आप ये भी देखेंगे कि तेंदुआ फैला हुआ बैठा है और कुत्ते की तरफ देख रहा है और कुत्ता बेचारा सिर नीचे किये हुए डर से दुबका बैठा है यानि मौत घूर रही थी और जिंदगी दुबकी बैठी रही…. आखिरकार जिंदगी बच गई….
Every dog has a day. Imagine this dog got stuck in a toilet with a leopard for hours. And got out alive. It happens only in India. Via @prajwalmanipal pic.twitter.com/uWf1iIrlGZ
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 3, 2021
Sharing a video I received from the spot. After the leopard and dog were spotted inside the toilet in the morning, curious passers-by joined forest department officials to figure out how to catch the leopard and release it to the forest. pic.twitter.com/9dLzlxTUOO
— Prajwal (@prajwalmanipal) February 3, 2021
बताया जाता है कि मामला कर्नाटक का है| ऐसा बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह जब यहाँ एक घर के लोग शौचालय जाने लगे तो उन्होने देखा कि शौचालय में तेंदुआ मौजूद है और उसके साथ कुत्ता (leopard-dog in toilet) भी है जो कि बिलकुल हिल ढुल नहीं रहा है| इससे पहले तेंदुआ घर के लोगों को देख सचेत हो पाता| घर के लोगों ने शौचालय का दरवाजा लॉक कर दिया और तत्काल इस बारे में पुलिस और वन विभाग के को सूचना दी गई। अब लोग इतना रिस्क तो नहीं ले सकते थे कि कुत्ते की जान बचाने के लिए शौचालय खोला जाए और कुत्ते को बचने की कोशिश की जाए| ऐसा करना उनके रिस्की हो सकता था| फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताते हैं कि करीब सात घंटे की मशक्क्त के बाद शौचालय से कुत्ता और तेंदुआ दोनों को बाहर निकाला जा सका| इस दौरान यह ध्यान रखा गया कि कहीं तेंदुआ कुत्ते को हानि न पहुंचा दे| तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया गया और कुत्ते को उसकी गलियों में| फिलहाल कुत्ता साक्षात मौत का सामना करके लौटा है। लगता है कि तेंदुए ने शायद उसे ना मारने की कसम खा ली थी| इसलिए कुत्ते को उसकी जान के साथ साथ उसकी गलियां फिर से वापस मिल गईं|