भारत सरकार के अधिकारियों ने देखे हरियाणा के स्टेडियम व इंफ्रास्ट्रक्चर
खेल मंत्री संदीप सिंह से ली बैठक, 25 खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को मंजूरी
करनाल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद मारकंडा, अंबाला, पंचकूला व चंडीगढ़ के खेल मैदान देखे
Khelo India in November : हरियाणा में आयोजित होने वाले खेलो इंण्डिया यूथ गेम्ज-2021 के दृष्टिगत केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दल ने बुधवार को चंडीगढ़ में खेल एवं युवा कार्यक्रम मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह तथा विभाग के प्रधान सचिव योगेन्द्र चौधरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि खेलो इंण्डिया यूथ गेम्ज-2021 का आयोजन नवंबर में किए जाने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें 05 स्वदेशी खेलों सहित कुल 25 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
Khelo India in November : इस मुलाकात के दौरान खेल राज्य मंत्री ने खेलों के उत्था्न के लिए उठाए जा रहे कदमों से टीम को अवगत करवाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलो इंण्डिया यूथ गेम्ज-2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के अनुरोध पर लॉनबॉल के स्थान पर हैण्डबॉल को इन खेलों में सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिता स्थलों बारे अंतिम निर्णय संबंधित खेल के कम्पीटीशन मैनेजरों से सलाह उपरांत लिया जाएगा।
केन्द्र सरकार के इस दल में सत्यनारायण मीणा, वरिष्ठ निदेशक खेलो इंडिया, राजिंदर सिंह, अध्यक्ष जी.टी.सी.सी (के.आई.वाई.जी.-2021), शिवानंद मिश्रा, सहायक निदेशक (खेलो इंडिया), प्रशांत सिंह, सहायक निदेशक (प्रतियोगिता और आयोजन), पी.के. मट्टू, निदेशक प्रभारी, क्षेत्रीय केंद्र, भारतीय खेल प्राधिकरण, ज़ीरकपुर, वरूण सचदेव, कनिष्ठ सलाहकार, रोहन वस्सल, गोपाल कन्दपाल, यंग प्रोफेशनल, भानूप्रताप सिंह राठौर, कुमारी सकीना कमल, सलाहाकार (ई.एण्ड वाई.) शामिल रहे।
केंद्र के दल ने किया प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण
केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के दल ने राज्य के प्रस्तावित आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा के अधिकारियों ने दल के सदस्यों को करनाल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद मारकंडा, अंबाला, पंचकूला व चंडीगढ़ के खेल मैदानों का दौरा करवाते हुए उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत करवाया। इस दल ने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के महानिदेशक, डा. एस.एस.फुलिया, हरियाणा व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई।