मुंबई l देश को अपनी कॉमेडी के दम पर हंसाने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ एक बार फिर गर्भवती हुई हैं. जानकारी मुताबिक उनकी प्रेग्नेंसी को छह महीने हो चुके हैं. चिकित्सों के अनुसार एक महिला के गर्भवती होने के 6 महीने में उसे अपना ख्याल सही से रखना पड़ता है इसलिए कपिल की मां मुंबई पहुंच गई हैं. प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में कपिल की पूरी फैमिली साथ रहना चाहती है. कहा जा रहा है कि गिन्नी जनवरी 2021 में दूसरे बेबी को जन्म दे सकती हैं.
पिछले साल बने थे कपिल एक बेटी के पिता
यह तो आप जानते ही होंगे कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का यह दूसरा बच्चा होगा. कपिल की एक बेटी है, जिसका नाम अनायरा है. वो आगामी 10 दिसंबर को एक साल की हो जाएगी. इसके ठीक दो दिन बाद कपिल और गिन्नी की शादी को दो साल पूरे हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा था गिन्नी का बेबी बंप
हाल ही में करवा चौथ के मौके पर कपिल की साथी भारती ने इंस्टाग्राम पर खुद को लाइव किया था. इस वीडियों के आखिरी में कपिल शर्मा कि पत्नी गिन्नी बेबी बंप के साथ दिखाई दी थीं. दिवाली की तस्वीरों में भी गिन्नी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. फोटो देख कर ऐसा लग रहा कि वे अपने बेबी बंप को कुर्सी के पिछे छुपा रही हैं.