इंडिगो एयरलाइन पर सरकार का बड़ा एक्शन; DGCA का निर्देश- उड़ानों में 5% कटौती होगी, शेड्यूल अच्छे से चलाने की काबिलियत नहीं

DGCA Directed To IndiGo To reduce the schedule by 5?ross sectors

DGCA Directed To IndiGo To reduce the schedule by 5?ross sectors

IndiGo Crisis: बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल होने और इससे लोगों को हुई परेशानी के बाद अब भारत सरकार ने इंडिगो एयरलाइन पर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार का यह एक्शन इंडिगो के लिए सीधा झटका है। दरअसल, सरकार ने इंडिगो के पर क़तर दिए हैं। नागरिक विमानन निदेशालय (DGCA) ने इंडिगो की उड़ानों में 5% कटौती करने का फैसला लिया है और इंडिगो को निर्देश दिया है कि उसे 10 दिसंबर को शाम 5 बजे तक बदला हुआ अपना शेड्यूल जमा करना होगा।

DGCA ने कहा, ''एयरलाइन ने उड़ानों के शेड्यूल को अच्छे से चलाने की काबिलियत नहीं दिखाई है। इसलिए उसे सभी सेक्टर में शेड्यूल को 5% कम करने का निर्देश दिया जाता है, खासकर ज़्यादा डिमांड वाली, ज़्यादा फ़्रीक्वेंसी वाली फ़्लाइट्स पर और इसके साथ ही इंडिगो को एक सेक्टर में सिंगल-फ़्लाइट ऑपरेशन से बचने का भी निर्देश दिया जाता है। यानि इंडिगो एयरलाइन अपने कई फ्लाइंग स्लॉट खोने जा रही है और वो स्लॉट अब दूसरी एयरलाइन कंपनियों को दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि Indigo को रोज़ाना कम से कम 100 से 110 उड़ानों का नुक़सान होने वाला है।

जारी नोटिस में बताया गया, ''डीजीसीए के ध्यान में आया है कि इंडिगो के लिए मंज़ूर विंटर शेड्यूल 2025 की जांच, फ़्लाइट्स के बड़े पैमाने पर कैंसल होने की वजह से आई परेशानी को लेकर की गई थी। जिसमें यह देखा गया कि, DGCA द्वारा जारी विंटर शेड्यूल (WS) 2025 के अनुसार इंडिगो के लिए हर हफ़्ते 15,014 डिपार्चर मंज़ूर किए गए, यानी नवंबर 2025 महीने के लिए 64,346 फ़्लाइट्स मंज़ूर की गईं। जबकि, इंडिगो के जमा किए गए ऑपरेशनल डेटा के मुताबिक, यह देखा गया है कि नवंबर 2025 के दौरान असल में 59,438 फ़्लाइट्स ऑपरेट की गईं, और महीने के दौरान 951 फ़्लाइट कैंसल हुईं।''

DGCA Directed To IndiGo To reduce the schedule by 5% across sectors

सरकार ने कहा था- कड़ी कार्रवाई होगी

इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ने सोशल मीडिया पर जांच और जवाबदेही तय कर कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद संसद सदन में भी नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस पर जवाब दिया और कहा कि इंडिगो के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो औरों के लिए उदाहरण होगी। मतलब इंडिगो को लेकर सरकार भयंकर ग़ुस्से में है। इस बीच इंडिगो का मार्केट कैप $4 बिलियन कम हो गया है। शेयर डूब रहे हैं। आपको बता दें की अभी तक इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में सुधार नहीं हो पाया है और आज भी कई फ्लाइट्स कैंसिल और लेट हैं।