संसद में किसे हड़का रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह; गुस्से से भड़कने का वीडियो तेजी से वायरल, सोशल मीडिया पर देख लोग भी हैरान
Defence Minister Rajnath Singh Anger Look Viral Sansad News
Rajnath Singh Angry: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेहद गुस्से में नजर आए हैं। उनके गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह विपक्ष पर भड़कते हुए दिख रहे हैं। दरअसल पूरा मामला बीते कल का है। जब लोकसभा में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान जब राजनाथ सिंह सदन में बोल रहे थे तो इस बीच विपक्ष की तरफ से टोका-टाकी और हो हल्ला हुआ। जिसके चलते राजनाथ का पारा चढ़ गया और विपक्ष को कसके हड़का दिया।
गर्म तेवर और हड़काने के अंदाज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''कौन बैठाने वाला है, कौन बिठाएगा, क्या बात करते हो.....'' इसके बाद गुस्से के अंदाज में राजनाथ से स्पीकर से कहा, ''अध्यक्ष महोदय इनको तुरंत रोकिए''। बता दें कि राजनाथ सिंह अपनी शालीन राजनीति और सरल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनके इस रूप को देखने के बाद उनके गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं।