सीएम मनोहर लाल ने रेल मंत्री से की बैठक
छह परियोजनाओं पर हुई चर्चा
Karnal-Yamunanagar railway line approved: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की लंबित रेल परियोजनाओं को तवरित गति से सिरे चढ़ाने के लिए आज रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ नई दिल्ली में बैठक की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उनके द्वारा आज की बैठक में छह परियोजनाओं पर चर्चा की गई है। जिनके रेल बजट में शामिल होने को लेकर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है।
Karnal-Yamunanagar railway line approved: मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में रेलवे की कई परियोजनाएं चल रही हैं। कोरोना के कारण उन परियोजनाओं की गति कुछ धीमी पड़ गई थी। सीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार पंचकूला को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित कर रही है। ऐसे में पंचकूला के अंतर्गत आते पिंजौर व कालका रेलवे स्टेशन का भी चंडीगढ़ की तर्ज पर विकास होना जरूरी है। सीएम ने बताया कि करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है।
करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन का डीपीआर तैयार करके उस पर काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कैथल में एलिवेटिड रेलवे ट्रैक, रोहतक में एलिवेटिड रेलवे ट्रैक के नीचे सडक़ निर्माण, रोहतक के अंतर्गत आते कलानौर में भिवानी हरिद्वार रेल का हाल्ट बनाने के मुद्दों पर चर्चा की की गई। सीएम ने कहा कि रेल मंत्री के साथ कई परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। जिस पर उनकी तरफ मौखिक स्वीकृति देकर विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।