शिमला: भारत वर्ष में 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना जैसी महामारी भी अपना मु फैलाये हुए है | ऐसे में पुलिस, मंदिर कमेटी से लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली हैं। सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार नवरात्र पर भी मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने पर रोक रहेगी लगा दी गयी है। मंदिरों के अंदर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाने के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जिन्हे सख्ती से इसका पालन करवाने को कहा गया है |
एसपी मोहित चावला ने कहा कि थाना प्रभारी मंदिर कमेटियों के साथ समन्वय स्थापित करें। ज्यादा भीड़ वाले मंदिरों में तीन से चार पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को मास्क पहनने के साथ अन्य दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला का कहना है सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह नवरात्र के दौरान मंदिरों में उचित सुरक्षा प्रबंध बनाएं। श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने व समय-समय पर हाथ धोने के लिए अवगत करवाया जाए।
शिमला में तारादेवी सहित कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्र के दौरान खूब भीड़ जुटती है। इसके अलावा जिले के मंदिरों में हाटकोटी, शालीमाता मंदिर और रामपुर के भीमाकाली मंदिर में भी काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिरों में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने व बांटने पर रोक है।