Illegal liquor seller arrested with 374 bottles, see how he used to sell liquor

अवैध शराब बिक्री करने वाला 374 बोतल सहित गिरफ्तार, देखें कैसे करता था शराब की बिक्री

Illegal liquor seller arrested with 374 bottles, see how he used to sell liquor

Illegal liquor seller arrested with 374 bottles, see how he used to sell liquor

जींद। हरियाणा के जींद में पुलिस की सीआईए टीम ने पिल्लूखेना थाना क्षेत्र के गांव मालसरी खेड़ा से मोरखी रोड पर लोहे के खोखे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। यहां पर धडल्ले से शराब की अवैध बिक्री हो रही थी। मौके से पुलिस ने एक युवक गांव घडवाल (सोनीपत) निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है।

सीआईए जींद इंचार्ज इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम मुख्य सिपाही संदीप के साथ गांव मालसरी खेड़ा के नजदीक गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि गांव घडवाल निवासी अनिल उर्फ गुल्लू मोरखी रोड पर वाटर वर्कर्स के पास एक लोहे के खोखे में अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है। उसके पास अवैध शराब की भारी खेप भी है। जिस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर अनिल को काबू कर लिया।

पुलिस ने अनिल से खोखे के अंदर रखी शराब के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। यहां से पुलिस ने देशी शराब मार्का जगाधरी नंबर एक 276 बोतल, देशी शराब मार्का माल्टा 24 बोतल, देशी शराब मार्का संतरा 53 अध्धे, शराब देशी मार्का क्लब माल्टा 96 पव्वे, मार्का किंगफिशर बीयर 42 बोतल, बीयर की 30 बोतल, अग्रंजी शराब की 25 बोतल सहित कुल 300 बोतल, 53 अध्धे, 96 पव्वे, 72 बीयर, शराब अंग्रेजी कुल 74 बोतल, 28 अध्धे, 11 पव्वे बरामद हुए।

सीआईए जींद इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि अनिल शराब लाइसेंस नहीं लिए हुए था और अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिस ने अनिल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।