अगर आपके घर में अभी भी पढ़े है ये Electronic Devices तो अभी निकालदे इन्हे बाहर, वरना आपके परिवार के लिए बन सकता है ख़तरा

अगर आपके घर में अभी भी पढ़े है ये Electronic Devices तो अभी निकालदे इन्हे बाहर, वरना आपके परिवार के लिए बन सकता है ख़तरा

If you still have these electronic devices in your house

If you still have these electronic devices in your house

अक्सर हम अपने घरो में अपनी पुरानी चीज़े जल्दी फेंकते नहीं है ये सोच कर की कही न कही इनका इस्तेमाल फिर हो जाएगा। फिर चाहे वह खिलोने हो या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज। लेकिन क्या आपको पता है अगर आप लंबे समय तक अपने घर में पुराने और खराब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को रखते हैं तो उससे आपको खतरा भी हो सकता है। तो आइए जानते है कि पुरानी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को डिस्पोज कर क्यों जरूरी है।

पुराने Wall socket को हटाना है जरूरी 
हमारे घरो में कई सारे पुराने वॉल सॉकेट (Wall socket) लगे होते हैं जो की शार्ट सर्किट का कारन बन सकते है इसलिए बहुत पुराने होने पर वॉल सॉकेट को हटा देना चाहिए। क्योंकि यह बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उनके लिए पुराने वॉल सॉकेट खतरा साबित हो सकते है।

Free Stock Photo of Old Power Socket | Download Free Images and Free  Illustrations

पुराने मोबाइल फोन से भी हो सकता है ख़तरा 
जबसे Mobile की शुरुआत हुई है तबसे ही लोगो ने तरह-तरह के मोबाइल रखने शुरू कर दिए थे पर आज भी कई लोगो के पास कई पुराने मोबाइल फ़ोन घर पर मौजूद है जो रखे तो उन्होंने अपने याद के तौर पर है पर वह  ये नई जानते है कि पुराने मोबाइल उनके लिए ख़तरा है जी हां, आपको बतादें की इन मोबाइल फ़ोन में लिथियम-आयन बैटरी होती हैं जो लंबे समय के साथ खतरनाक साबित हो सकती है। आपको बता दें कि कुछ पुराने फोन की बैटरी अगर लंबे समय तक रखी रहती है तो उसमें आग लगने की संभावना बहुत अधिक होती है और आपके परिवार वालों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है इसलिए अगर आपके घर पर बहुत पुराने मोबाइल फोन रखे हुए हैं तो आपको उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। 

UP 8 Month Old Infant Dies After Battery Of Mobile Phone Explodes In  Bareilly

पुराने चार्जर 
अगर आपके घर पर पुराने पावर केबल्स या फिर चार्जर रखे हुए हैं तो आपको उन्हें तुरंत डिस्पोज कर देना चाहिए। क्योंकि अगर इनका इस्तेमाल लम्बे समय तक नहीं होता है तो यह केबल्स या चार्जेर्स अपनी इंसुलेशन की प्रॉपर्टी को खो सकते हैं। इससे आपके घर में स्पार्क और आग लगने का खतरा हो सकता है। इस कारण से आपको इन पुराने पावर केबल्स को जल्द से जल्द अपने घर से हटा देना चाहिए।

Multi mobile Charging Cable at Rs 17/piece | Mobile Phone Cable in New  Delhi | ID: 10854174888

Old Router और स्पीकर भी करते है नुकसान 
WiFi का राऊटर और पुराना स्पीकर जिसका उपयोग करना अपने बंद कर दिया हो ऐसे में इन Devices को डिस्पोज कर देना चाहिए। आपको बता दें कि इससे कई प्रकार से हैंकिग भी हो सकती है और हैकर आपकी सारी जानकारी इससे प्राप्त कर सकता है। इस वजह से आपको अपने घर पर पुराना राउटर नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा पुराने स्पीकर को भी घर पर नहीं रखने चाहिए क्योंकि कॉपर कॉइल और बैटरी भी होती है जिसके रिसाव की वजह से आपको नुकसान पहुंच सकता है इसलिए आपको इसे भी लंबे समय तक घर पर नहीं रखना चाहिए। 

Repurpose an Old Wifi Router for the Internet-of-things : 5 Steps (with  Pictures) - Instructables