Husband sets wife on fire by pouring petrol
मछली पकड़ने साथ जाने से किया मना तो पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
Husband sets wife on fire by pouring petrol: पत्नी ने पति के साथ मछली पकड़ने जाने से मना कर दिया तो इस बात पर पति इतना गुस्सा गया कि उसने न आव देखा न ताव और पत्नी को आग के हवाले कर डाला|जहां पत्नी आग में लिप्त होकर इतनी बुरी तरह से झुलस गई कि उसकी मौत हो गई|
दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है|यहाँ तामिया थाना क्षेत्र मेें ग्राम देलाखारी में रहने वाले बलि कहार का उसकी पत्नी गोमती बाई कहार(40) के साथ अक्सर किसी न किसी बात लेकर विवाद होता रहता था और पति बलि कहार पत्नी गोमती बाई कहार को मारता-पीटता था|वहीँ, अबकी बार दोनों के बीच झगड़ा मछली पकड़ने को लेकर हुआ क्योंकि जब पति बलि कहार पत्नी गोमती बाई कहार से उसके साथ मछली पकड़ने जाने की बात कही तो उसने साफ़ मना कर दिया|पति बलि कहार इस बात पर तमतमा उठा और मारपीट शुरू कर दी|बलि कहार ने पहले मारपीट की और बाद में गोमती बाई कहार पर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया|
इधर, जैसे ही सूचना पुलिस को मिली वह घटनास्थल पहुंची और आग में झुलस रही गोमती बाई को 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भिजवाया|लेकिन गोमती बाई इतना अधिक जल चुकी थी जिसकी वजह से उसकी जान नहीं बच सकी|फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति बलि कहार के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है|
Check Also
Assembly Elections 2021 : चुनाव आयोग ने देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, …