चंडीगढ़: हरियाणा–चंडीगढ़-हिसार रोड पर रविवार देर शाम तलवंडी राणा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, हादसे में तीन लोग मारे गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज जारी है|दरअसल, चंडीगढ़-हिसार रोड पर एक कार पर लकड़ी से लदा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया|ट्राले के कार पर पलटने से कार पिच्ची हो गई|वहीँ, कार के अंदर बैठे लोग ट्राले के नीचे दब गए|बताया जाता है कि कार में एक पूरा परिवार बैठा हुआ था| जहां इस हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है|चार लोग पानीपत के कराड़ गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जबकि एक पानीपत के प्रह्लादपुर का|
मृतक महिलाओं के नाम राजरानी, अनिता और संतोष हैं|और दो गंभीरों में जोगेंद्र और जगपाल|जोगेंद्र जगपाल के मामा का लड़का है। जोगेंद्र प्रह्लादपुर तो जगपाल कुराड़ गांव का रहने वाला है।बताया जाता है कि यह पूरा परिवार राजस्थान के पीलीबंगा में झाड़ा लगवाने जा रह था|लेकिन इन पर मौत का झाड़ा लग गया|