Historic initiative of Bhagwant Mann government

Punjab: भगवंत मान सरकार की ऐतिहासिक पहल, राज्य में आम लोगों के लिए रेत के गड्ढे जल्द शुरू होंगे

Historic initiative of Bhagwant Mann government

Historic initiative of Bhagwant Mann government

Historic initiative of Bhagwant Mann government- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर खनन विभाग ने राज्य के लोगों को रेत के गड्ढों (पब्लिक माइनिंग साईट्स) की सुविधा देने के लिए तैयारी कर ली है, जिससे यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि आम लोगों को रेत और बजरी वाजिब दरों पर अपेक्षित मात्रा में मिल सके।  

इस फ़ैसले को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की ऐतिहासिक और अहम पहल करार देते हुए खनन और भू-विज्ञान मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि यह गड्ढे रेत की कीमतों में वृद्धि की किसी भी गलत कार्यवाही को रोकने में सहायक होंगे, जिससे लोग अपनी मजऱ्ी के अनुसार किसी भी गड्ढे से वाजिब दरों पर रेत खरीद सकेंगे।  

खनन मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जि़लों में ऐसे सभी गड्ढों के विवरणों संबंधी जल्द ही ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए रेत के पहले गड्ढे का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही किया जाएगा।  

मीत हेयर ने कहा कि खनन विभाग मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य के लोगों को सस्ता और आसानी से रेत मुहैया करवाने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।

खनन मंत्री ने कहा कि पब्लिक माइनिंग साइट रेत का एक ऐसा गड्ढा होगा जहाँ से कोई भी व्यक्ति 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से अपने निजी प्रयोग के लिए रेत खरीद सकेगा। ऐसे व्यक्ति को गड्ढे में से अपेक्षित मात्रा में रेत निकालने के लिए लेबर के साथ अपना वाहन लाना पड़ेगा। किसी भी गड्ढे पर जे.सी.बी. या ऐसी कोई भी मशीनरी ले जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी और ना ही किसी ठेकेदार को इसमें से रेत निकालने की इजाज़त दी जाएगी। बिक्री मूल्य लेने के लिए सरकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेंगे और इसकी उपयुक्त रसीद सौंपेंगे।  

राज्य में रेत और बजरी की उपलब्धता संबंधी विस्तार में बताते हुए खनन मंत्री ने कहा कि रोपड़ और पठानकोट जि़लों में माइनिंग का काम फिर शुरू हो गया है और जल्द ही बाकी जि़लों में भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह सुनिश्चित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि रेत और बजरी लोगों को वाजिब दरों पर मिले और दाम पहले ही घटने शुरू हो गए हैं।  

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टरों, क्रशर मालिकों और माईनरों को ज़्यादा पैसे वसूलने के प्रति सचेत किया गया है और डिप्टी कमिश्नरें को उपभोक्ताओं से रेत या बजरी के लिए अदा की गई कीमत के बारे में समय-समय पर जानकारी लेने के लिए टीमें तैनात करने के लिए कहा गया है।  

असामाजिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए मीत हेयर ने क्रशर मालिकों, ट्रांसपोर्टरों और माईनरों को उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लेने के प्रति सचेत किया और ऐसा ना करने पर माइनर मिनलर््ज़ तक उनकी व्यापारिक पहुँच की आज्ञा नहीं दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सप्लाई चेन कुछ दिनों में पूरी तरह से सुचारू हो जाएगी।  

 

यह पढ़ें: Punjab: सहकारी कृषि विकास बैंक को संकट से निकालने के लिए मान सरकार द्वारा अब तक 798 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता: हरपाल सिंह चीमा