Hindu society expressed anger over the public killing of a minor in Delhi, silent protest at Gandhi Chowk

दिल्ली में नाबालिग की सरेआम हत्या पर हिंदू समाज ने जताया रोष, गांधी चौक पर किया मौन प्रदर्शन

Hindu society expressed anger over the public killing of a minor in Delhi, silent protest at Gandhi Chowk

Hindu society expressed anger over the public killing of a minor in Delhi, silent protest at Gandhi

हमीरपुर:दिल्ली में सरेआम हुई साक्षी की हत्या पर हिंदू समाज के प्रबुद्ध लोगों ने गांधी चौक हमीरपुर में रोष प्रकट किया है। हिंदू समाज के अलग-अलग क्षेत्र से आए विभिन्न संस्था के लोगों ने गांधी चौक पर मौन प्रदर्शन किया।

इस मौके पर काफी अधिक संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया तथा दिल्ली में हुए इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है। सभी ने इस दौरान एक स्वर में कहा कि समाज में घूम रहे प्रवासियों का पुलिस पंजीकरण अनिवार्य है।

घटनाओं में हो रही तेजी से बढ़ोतरी

बता दें कि गांव गांव में बिना पंजीकरण के प्रवासी घूम रहे हैं जोकि विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिससे पुलिसगिरी सुरक्षित नहीं बची है हिमाचल प्रदेश में अजब विशेष के विधर्मी हिंदू नाम बता कर कलावा बांधकर तिलक लगाकर रुद्राक्ष धारण कर चल कपट से बहला-फुसलाकर सैकड़ों हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बना चुके हैं । इस प्रकार के किसी भी कृत्य को हिंदू समाज सहन नही करेगा।

नाबालिग की हत्या करना निंदनीय

वहीं हिंदू समाज के कुलदीप शर्मा ने कहा की दिल्ली में सरेआम नाबालिग की हत्या करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कई प्रवासी रह रहे हैं। कई अपनी पहचान छुपा कर यहां रह रहे हैं, जो कि कभी भी किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं। 

हिंदू समाज की बेटियों को बहला-फुसलाकर जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बाहरी राज्यों के प्रवासी लोगों का पंजीकरण पुलिस में होना अति अनिवार्य है। उन्होंने यहां तक कहा कि अन्य धर्म के लोग खुद को हिंदू समाज का ही कहते हैं।

ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी जरूरी

हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। हिंदू समाज मांग की है कि साक्षी के हत्यारे को समस्त कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर 90 दिन के भीतर फांसी की सजा दी जाए और उसके अन्य सहयोगियों को भी कठोर डाल दिया जाए। 

हिंदू समाज हिमाचल प्रदेश सरकार में भी मांग करता है कि हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कानूनी प्रदान कर के प्रवासियों का सत्यापन उनके मूल थाने से प्रवासी द्वारा समय करवा कर लाना अनिवार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे किसी भी अपराधी घटना की स्थिति में पुलिस तथा प्रशासन को अपराधी को पकड़ना तथा लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान हो सके।