नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े
गोली मारकर हत्या कर दी गई है|कमलेश तिवारी को गोलीमारकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं|पार्टी कार्यालय में आकर आरोपियों ने कमलेश तिवारी पर गोलियां बरसाईं हैं|यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है, इससे जुड़ी आगे की जानकरी के लिए बने रहे www.arthparkash.com के साथ …..
बताया जाता हैं कि, खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने के बहाने से आरोपी आये थे, वह साथ में मिठाई के डिब्बे लिए हुए थे|आरोपी इन्हीं मिठाई के डिब्बों में चाकू और तमंचा रखे हुए थे, जहां मौके लगते कमलेश तिवारी आरोपियों ने आक्रमण कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए|
उधर, भारी पुलिस टीम कार्यालय में मौजूद हैं, पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है| पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर तमंचा और कारतूस पाए गए हैं|इसके साथ ही कमलेश तिवारी के गले पर गहरी चोट है| जिसे देखकर लग रहा है कि हमलावरों ने गोली के साथ-साथ कमलेश तिवारी पर तेजधार दार हथियार से भी हमला किया है|
