चुनाव परिणाम के लिए 'मूंछ' दांव पर, VIDEO; हिमाचल में अगर कांग्रेस की इतनी सीटें नहीं आईं तो मुंडवा लूंगा मूंछ... शिमला के इस वकील का ऐलान

Shimla Lawyer Announcement on Himachal Election Result

Shimla Lawyer Announcement on Himachal Election Result

Shimla Lawyer Announcement on Himachal Election Result : चुनाव भले ही हिमाचल और गुजरात (Himachal and Gujarat Assembly Elections) में हुआ है लेकिन इसको लेकर सरगर्मी पूरे देश में है| अब तो लोगों में बस 8 दिसंबर को लेकर खासी उत्सुकता है कि उस दिन कौन जीतेगा और कौन हारेगा?

बतादें कि, चुनाव नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर तो चौपाल सज चुकी है| यहां चर्चाओं और दावों का वो दौर जारी है जिसमें इसके उसके हारने-जीतने की बातें कहीं जा रही है| कोई बीजेपी की सरकार बना रहा है तो कोई कोई कांग्रेस की। वहीं, इस सबके बीच शिमला के एक वकील ने तो चुनाव परिणाम को लेकर अपनी मूंछ तक को दांव पर लगा दिया है| वकील साहब का कहना है कि अगर हिमाचल में कांग्रेस की 44 से कम सीटें आईं तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे|

बतादें कि, वकील साहब ने फेसबुक पर वीडियो के जरिए ऐसा ऐलान किया है| वकील साहब का नाम विनय शर्मा है| वीडियो में वकील विनय शर्मा (Shimla Lawyer Vinay Sharma) कहते हैं कि, हिमाचल विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतने वाली है और उसकी कम से कम 44 सीटें आएंगी। इससे ज्यादा ही हो सकती हैं|

विनय शर्मा के अनुसार, बीजेपी 18 के आस-पास ही सिमट ही जाएगी| जबकि अन्य 5-6 सीटों पर| विनय शर्मा ने कहा कि उन्होंने उपुचनाव के समय भी घोषणा की थी कि कांग्रेस की चार सीटें आएंगी और उनकी ये बात सच साबित हुई थी। शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस बार हिमाचल में मुख्य विपक्ष पार्टी के रूप में रहेगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो वो अपनी मूंझ मुंडवा लेंगे।

वकील विनय शर्मा का वीडियो

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें

नजर अगर हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल सीटों पर डालें तो यहां 68 विधानसभा सीटें है। जिनमें से 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और 3 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। हिमाचल में बहुमत से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों की जरूरत पड़ती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। पिछला विधानसभा चुनाव 9 नवंबर 2017 को सम्पन्न हुआ था|