शिमला, 22 अक्तूबर: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के भुंतर में दो युवतितों की वीरवार देर शाम ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई।
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार युवतियाें की शिनाख्त अंजलि(22) और अनु(17) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों शौच के लिए नदी के किनारे गई थीं और इस दौरान जब इनमें से एक का पैर फिसल गया और नदी में बह गई तभी दूसरी ने भी उसे बचाने के लिये पानी में छलांग लगा दी।
दोनों युवतियां उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर की बेटियां बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमनकर्मी मौके पर पहुंचे और नदी में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। देर रात तक अंजलि का शव बरामद कर लिया गया जबकि अनु का शव आज सुबह शाड़ावाई के निकट नदी से बरामद हुआ। पुलिस मामले ही जांच कर रही है।