गोली कांड मामले में उच्च अधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान, कार्रवाई करते सस्पेंड के बाद केस दर्ज

गोली कांड मामले में उच्च अधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान, कार्रवाई करते सस्पेंड के बाद केस दर्ज

गोली कांड मामले में उच्च अधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान

गोली कांड मामले में उच्च अधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान, कार्रवाई करते सस्पेंड के बाद केस दर्ज

डेराबस्सी, 

डेराबस्सी हैबतपुर मार्ग पर बीती 26 जून की रात को एक व्यक्ति के बैग की जांच को लेकर पुलिस के साथ हुई कहासुनी के बाद मुबारकपुर चौकी इंचार्ज द्वारा गोली चलाई जाने के मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीर संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज बलविंदर सिंह को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल ड्राइवर साबरदीन व बिंदर सिंह के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिक्र योग्य है कि 26 जून कि रात करीब 9:30 बजे मुबारकपुर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह रूटीन गश्त पर निकले थे। इस दौरान हैबतपुर मार्ग पर स्थित गुलमोहर सिटी के गेट के सामने अक्षय व पूजा खड़े थे जिनके पास एक बैग था। इस दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा बैग चेक करवाने की बात कही। इस मौके किसी बात को लेकर बलविंदर सिंह व उन दोनों के बीच कहासुनी और उसके बाद हाथापाई भी शुरू हो गई। मौके पर उक्त महिला का भाई हितेश वहां पहुंच गया और तैश में आते बलविंदर सिंह के साथ हाथापाई शुरू कर दी जिस पर बलविंदर सिंह ने चेतावनी देते अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली चला दी जो हितेश की जांघ में जा लगी। हादसे को लेकर वहां मौजूद गुस्साई भीड़ द्वारा पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई और ड्राइवर के साथ भी हाथापाई हुई। मामले बारे पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीर संज्ञान लेते हुए एसआईटी का गठन किया गया और जांच के बाद बलविंदर सिंह को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ कई धाराओं 324, 336, 354ए, 509 के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मौके पर मौजूद ड्राइवर साबरदिन व कॉन्स्टेबल बिंदर सिंह के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप के तहत विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।