High Court Notice to Punjab Government For One MLA-One Pension Act

पंजाब की AAP सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस: इस बड़े मामले पर की सुनवाई, दलीलों के बाद उठाया ऐसा कदम

High Court Notice to Punjab Government For One MLA-One Pension Act

High Court Notice to Punjab Government For One MLA-One Pension Act

High Court Notice to Punjab Government For One MLA-One Pension Act : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 'एक विधायक-एक पेंशन' कानून को लेकर पंजाब की AAP सरकार को नोटिस जारी किया है| दरअसल, 'एक विधायक-एक पेंशन' कानून के खिलाफ पंजाब के 6 पूर्व विधायकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी| जिसपर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया|

सुनवाई में क्या दलीलें चलीं?

मिली जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में 'एक विधायक-एक पेंशन' कानून पर विपक्ष ने दलीलें दीं कि ये कानून पुराने विधायकों पर नहीं लागू होना चाहिए| जो नए-नए विधायक बन रहे हैं और कानून बनने के बाद विधायक बनेंगे| उनपर ये कानून लिया जाना चाहिए|

एक विधायक-एक पेंशन' कानून से क्या होगा?

बतादें कि, इस कानून से पंजाब के विधायकों की इनकम पर कैंची चल गई है| 'एक विधायक-एक पेंशन' कानून लागू हो जाने के बाद अब पंजाब में कोई भी कितनी भी बार विधायक बना हो या बन जाये लेकिन उसे पेंशन एक बार के विधायक की ही मिलेगी| दरअसल, देखने में आता है कि कोई दो बार या तीन बार या चार बार विधायक बना है तो उसे उतने बार की पेंशन दी जाती है|