आईएमटी एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ — उद्योग, नवाचार और सामाजिक सेवा का संगम

Grand Opening of IMT Expo 2025

Grand Opening of IMT Expo 2025

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Grand Opening of IMT Expo 2025: आईएमटी फरीदाबाद में आज आईएमटी एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रसिद्ध उद्योगपति  एवं विक्टोरिया ग्रुप के सीएमडी एच एस बांगा, रेमको स्टील के सीएमडी  प्रवेश मित्तल तथा इडको ऑटोटेक के सीएमडी एस के जैन ने रिबन काटकर और गणेश वंदना के साथ एक्सपो का विधिवत उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथियों ने पूरे एक्ज़िबिशन का भ्रमण कर प्रत्येक स्टॉल पर उत्पादों का अवलोकन किया और एक्ज़िबिटर्स का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने एक्ज़िबिटर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

एक्सपो की विशेषताएँ – उद्योग और समाज का अनोखा मेल

इस वर्ष का 5th Edition अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक एक्सपो माना जा रहा है। इसमें देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों ने भाग लिया है। मशीनरी, ऑटो पार्ट्स, स्टील, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल इनोवेशन और स्टार्टअप सेक्टर से जुड़े उन्नत उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

एक्ज़िबिशन में उद्योग के साथ-साथ सामाजिक सेवा पर भी विशेष ज़ोर दिया गया है। इस अवसर पर—
    •    ब्लड डोनेशन कैंप
    •    हेल्थ चेकअप एवं मेडिकल कैंप
    •    युवाओं के लिए रोजगार एवं करियर अवसरों के स्टॉल
    •    इंडस्ट्रियल मेला और आकर्षक प्रदर्शनी क्षेत्र
    •    दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग (Artificial Limbs) वितरण कार्यक्रम

जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं, जो इस आयोजन को समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी बनाती हैं।

टीम IIAF ने इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा, पार्किंग, फूड कोर्ट, विज़िटर सुविधाओं और ट्रैफिक मैनेजमेंट को पहले से कहीं बेहतर बनाकर इस आयोजन को वर्ल्ड-क्लास स्तर पर प्रस्तुत किया है।

IAAF टीम की उपस्थिति

इस अवसर पर IIAF की पूरी टीम मौजूद रही:
    •    अध्यक्ष – प्रमोद राणा
    •    जनरल सेक्रेटरी – रमेश सिंह
    •    एडिशनल जनरल सेक्रेटरी – Ajay Abroal
    •    ज्वाइंट सेक्रेटरी – तेज़ चौधरी
    •    ट्रेज़रर – देविंदर गोयल
    •    चेयरमैन – डी. पी. यादव
    •    सीनियर वाइस प्रेसीडेंट – एस. एस. सेखो
    •    वाइस प्रेसीडेंट – नितिन बरेजा
    •    चेयरमैन प्रोजेक्ट – वी. पी. दलाल

IMT EXPO 2025 उद्योग जगत, MSME सेक्टर, युवाओं और समाज के लिए एक नई दिशा और नए अवसर लेकर आया है, और आने वाले वर्षों के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होगा।