शीला देवी के निधन पर किया शोक व्यक्त
Condolences expressed on the demise of Sheela Devi
फरीदाबाद: बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान शिवदत्त एडवोकेट ने श्रीमति शीला देवी धर्मपत्नी श्री हरि प्रेम, रिटायर पर्सनल अस्सटैंट कन्ट्रोल बिजिलेंस कमिशन गर्वमेंट के निधन पर गहरा दुख प्रगट किया है। वे 77 वर्ष की थीं।
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि ‘‘एक श्रदृधेय माता का जाना परिवार व समाज के लिए बहुत बडी क्षति है वो पिछले कई दिनो से अस्वस्थ चल रही थी। समाज की परिवार के साथ संवेदनाए है। शीला देवी के निधन पर घर पहुँचकर पूर्व मन्त्री मूलचन्द शर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक, पूर्व प्रत्याशी विधान सभा बल्लबगढ़ पराग शर्मा,
वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कौशिक, नरेश कौशिक, सन्त राम शर्मा एडवोकेट, समाज सेवी महेश शर्मा, पन्ना लाल वशिष्ठ आदि ने संवेदना प्रकट की और स्व0 श्रीमति शीला देवी भाजपा विधि विभाग के प्रदेश के सह संयोजक इंजिनियर अनूप वशिष्ठ की रिश्ते में ददिया सास थी और स्व0 श्रीमति शीला देवी के एक पुत्र भारत सरकार के ऊर्जा मन्त्रालय में बतौर प्रधान निजि सचिव के पद पर कार्यरत है।