गीता महोत्सव में रक्तदान कर कर्म, भक्ति व ज्ञान का महत्त्व समझा

Understood the Importance of Karma

Understood the Importance of Karma

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Understood the importance of karma: अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द स्टेडियम में जिला प्रशासन पलवल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में पलवल डोनर्स क्लब ने एच डी एफ सी बैंक पलवल जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और कृपा आई सेन्टर, मैक्स हाॅस्पिटल साकेत की मदद से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कियाl 

Understood the Importance of Karma

शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया।  शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल राज्य मंत्री की माता रत्ना देवी, जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, उप मण्डल अधिकारी नागरिक पलवल ज्योति,जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल,जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेन्द्र सौरोत,जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी बिजेन्द्र, अश्वनी छाबड़ा, अश्वनी गम्भीर, एच डी एफ सी बैंक के मैनेजर गगन  ने किया। अतिथियों ने सभी को गीता जयंती की शुभकामनाए देते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। आपातकाल में रक्तदान के साथ प्लेटलेटस दान करने के लिए भी सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। 

Understood the Importance of Karma

  शिविर संयोजक विकास मित्तल  और अल्पना मित्तल ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को हर 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होनें सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए भी कहा कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। सर्दी का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 500 लोगों ने निशुल्क नेत्र जांच करवायी साथ ही सैंकडो़ लोगों ने सम्पुर्ण शरीर की जांच, बी. पी. सुगर, हीमोग्लोबिन,बोन मिनरल डेनसिटी टेस्ट, पी एफ टी की जांच करवायी। शिविर में लगभग 350 चश्में भी निशुल्क वितरीत किये गये।
 तीन दिवसीय रक्तदान शिविर में 90 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया। जिसमें लगभग 3 महिला रक्तमित्रों सहित 30 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया । शिविर के आयोजन में डा. सरफराज , डा नरेश डागर, सुमेश, नेपाल, राजीव डागर,संजीव, रितिक,प्रवीण, पुजा, रुद्र, विकल्प आदि का विशेष सहयोग रहा l