बिहार में गुंडाराज को नकारा, विकास को चुना: राजेश नागर

Rejected goondaraj in Bihar, chose development

Rejected goondaraj in Bihar, chose development

मंत्री राजेश नागर के घर पर ढोल नगाड़ों और लड्डुओं के साथ हुआ बिहार जीत का स्वागत

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : Rejected goondaraj in Bihar, chose development: बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर मंत्री राजेश नागर के निवास स्थान पर ढोल बजाकर और लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाई।
इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि आज अगर बिहार की बात करें तो बिहार में बिजली, पानी, सडक़ें सभी का बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। बिहार से गुंडाराज खत्म हो चुका है। बिहार की जनता ने जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वह सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। राजेश नागर ने कहा कि विपक्ष ने जनता को बहकाने और भडक़ाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जनता अपना भला समझती है और उसने फिर एक बार एनडीए की सरकार को चुना है। श्री नागर ने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा के सर्वाधिक विधायक जीते हैं। इस प्रकार बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और जल्द ही बिहार में एनडीए का मुख्यमंत्री होगा।