समाजसेवी सीएल जैन लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के चुने गए प्रधान, जोरदार हुआ स्वागत

Social worker CL Jain elected president of Lions Club
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : Social worker CL Jain elected president of Lions Club: लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की और से रविवार को होटल पार्क प्लाजा में मेंबर्स फैमिली ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें नवनियुक्त प्रेसिडेंट सीएल जैन को प्रधान बनने प रजोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता नई टीम सदस्यों का स्वागत करने के लिए उपस्थित हुए।
नवनियुक्त प्रेसिडेंट सीएल जैन , स्क्रेटरी अजय शर्मा , ट्रेजरार संदीप गोयल का एन के गुप्ता , आर के गुप्ता ने पटका और मोमेंटो द्वारा स्वागत किया । कार्यक्रम में नई टीम द्वारा पिछले कार्यकाल में प्रेसिडेंट लायन उमा वेष, स्क्रेटरी लायन सरिता अग्रवाल , ट्रेजरार लायन निर्मल बंसल का समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य करने पर स्वागत किया।
इस मौके पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता ने कहा कि सीएल जैन पर सभी सदस्यों ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। वह अपनी और से नई टीम को बधाई देते है। एन के गुप्ता ने कहा कि सीएल जैन समाजसेवा की विभिन्न गतिविधियों में अक्सर नजर आते रहते है। उनके लिए समाजसेवा कोई नया कार्य नहीं है। उम्मीद है नई टीम अपने उल्लेखनीय कार्यों से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचाने में सफल होंगी।
प्रधान चुने जाने पर सीएल जैन ने कहा कि वह सभी के मार्गदर्शन से सेवा का कार्य को आगे ले जाने का काम करेंगे ।
उन्होंने बताया कि क्लब रक्तदान शिविर, मोतियाबिंद, पौधारोपण, सर्वाइकल कैंसर, मेधावी स्टूडेंट्स को स्कालरशिप जैसे कामों को प्राथमिकता देगी । उन्होंने पिछले कार्यकाल में रिकॉर्ड सेवा कार्य के लिए पास्ट प्रेसिडेंट उमा वेष और टीम का धन्यवाद क्या।
इस अवसर पर सीनियर लायन सदस्य आरके गुप्ता ने कहा कि सेंट्रल की आज मीटिंग में काफी संख्या में सदस्यों के पहुंचने पर वह बधाई देते है। उन्होंने सीएल जैन सहित पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर लायन राहुल सिंघल,अशोक अग्रवाल, राज गिरधर, रमेश बंसल, अशोक चावला , एस एम नागपाल, अनिता जैन, अर्चना सिंघल, रेनू गुप्ता, सरोज अग्रवाल , आशा वोहरा, नीलम नागपाल,
रुचिका गुप्ता सहित काफी संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे।